“यास तूफान” की आशंका को देखते हुए उदयपुर तहसीलदार ने ली पटवारियों की बैठक गांव वालों को सुरक्षित करने गांव में कोटवारों से कराई जा रही मुनादी
उदयपुर – “यास तूफान” की आशंका को देखते हुए आज जनपद सभाकक्ष उदयपुर में राजस्व विभाग की मीटिंग रखी गई थी जिसमें समस्त पटवारियों को ग्राम कोटवार के माध्यम से मुनादी कराने लोगों को अपने घर में सुरक्षित रहने मवेशियों को खुला ना छोड़ने तथा नदी के किनारे बसे हुए लोगों को चिन्हाकित कर सुरक्षित स्थान में रहने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
सभी सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के लिये कहा जा रहा है। 26 तारीख की शाम से “यास तूफान” के आने की आशंका है। जो सरगुजा संभाग को प्रभावित कर सकता है । इस दौरान आंधी तूफान बिजली कड़कने व भारी बारिश की आशंका है।
ऐसी स्थिति के लिए सभी को ग्राम कोटवार के माध्यम से मुनादी कराकर सतर्क किया जा रहा है। सभी गांव में लोगों को सतर्क किया जा रहा है कि किसी का घर गिरता है वैसी स्थिति में क्वारंटाइन सेंटर जो पंचायत एवं जनपद स्तर पर बनाया गया है वहां लोगों ठहराना है । सभी क्वारंटाइन सेंटर उनको साफ करवाने तथा बिजली एवं पानी की व्यवस्था के लिए कहां गया है । यहाँ टॉयलेट दरी ड्रम गिलास सब की व्यवस्था कर ले । कहीं भी ऐसी कुछ बात आती है तो अपने सेक्टर अधिकारी के माध्यम से कंट्रोल रूम प्रभारी , एसडीएम उदयपुर अनिकेत साहू, तहसीलदार सुभाष शुक्ला को सूचना दे सकते है । सरगुजा जिले में शायद पहली बार इस तरह का तूफान आ रहा है इसका गांव में प्रचार करें ताकि गांव वाले सतर्क रहे। यह तूफान 26 से 29 मई तक रह सकता है