राज्यसूरजपुर

सूरजपुर के नवपदस्थ कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण किया

सूरजपुर के नए कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने सूरजपुर के कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर लिया. इस अवसर पर सूरजपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल देव उपस्थित थे. ज्ञात हो
कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर के कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिया जिसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी करके रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर का कलेक्टर और रणवीर शर्मा को मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थ किया गया.
सूरजपुर के नव पदस्थ कलेक्टर गौरव कुमार सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई के मल्लावां क्षेत्र के देवनपुर के रहने वाले हैं। वह अभी तक रायपुर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी थे। गौरव कुमार सिंह के बड़े भाई आशीष कुमार सिंह ‘आशु’ हरदोई के ही बिलग्राम-मल्लावां से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। गौरव कुमार सिंह की शुरुआती शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर में हुई और फिर यहीं के पीबीआर इंटर कॉलेज गौसपुर से इंटर किया था। गौरव कुमार सिंह ने आईआईटी दिल्ली से सोलर ऊर्जा में पीएचडी की है और 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैंं।
गौरव सिंह मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. और इससे पहले वो रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूप में कार्यभार संभाल रहे थे. गौसगंज के पीबीआर इंटर कालेज के प्रिंसीपल रहे शिवराज सिंह के 3 पुत्रों और चार पुत्रियों के परिवार में गौरव, शुरू से ही मेधावी छात्र रहे.
बता दें कि गौरव सिंह ने आईआईटी दिल्ली से सोलर ऊर्जा में पीएचडी की है और 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button