इंजीनियर को अन्य जिले में पदस्थ सरकारी अधिकारी को अपनी जमीन पर छेड़छाड़ से रोकना पड़ा महंगा , अधिकारी ने पद के रौब में पत्नी व बेटे संग मिलकर की इंजीनियर से मारपीट, सरकारी सीसी रोड पर खड़े किए पक्के मकान, पीड़ित इंजीनियर ने पत्थलगांव थाने में की एफ आई आर दर्ज
पत्थलगांव । हमेशा से ही अधिकारियों के रुतबे के लिए चर्चित पत्थलगांव मे अधिकारी की दबंगई का और एक नमूना सामने आया दरअसल हॉस्पिटल के सामने वार्ड क्रमांक 10, में अन्य जिले में पदस्थ अधिकारी के आतंक से वार्ड वासी हमेशा से ही परेशान रहे हैं। इस अधिकारी के रुतबा का आतंक इस तरह सिर चढ़कर बोलता है। कि इनके आगे स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह घुटने टेकने को मजबूर हैं। मामला इस प्रकार है कि इस अधिकारी ने दूसरे जिले में पदस्थ रहते हुए पत्थलगांव में करोड़ों रुपए के बंगले एवं किराए के मकान खड़े कर दिए हैं। अधिकारी का दिल यहां से भी नहीं भरा एवं इन्होंने नगर पंचायत द्वारा बनाए गए सीसी रोड पर अपना पक्का मकान खड़ा कर दिया एवं सीसी रोड के बगल मिट्टी का ढेर लगाकर पानी की निकासी तक बंद कर दिया जिसका मोहल्ले वासीयो के विरोध करने पर उन्हें आदिवासी धाराओं में फंसाने की धमकी दी जाती रही।
इस अधिकारी के आतंक का जीता जागता उदाहरण रविवार को सुबह देखने को मिला जब अपनी जमीन पर बाउंड्री खड़ा कर रहे इंजीनियर ने इस अधिकारी को अपनी जमीन पर जेसीबी से सटाकर नाली खोदने को लेकर मना किया तो इन्होंने उल्टा चोर कोतवाल की तर्ज पर इंजीनियर से ही लात मुक्के एवं अश्लील गालियां देते हुए अधिकारी उसकी पत्नी व बेटे ने मिलकर इंजीनियर की जमकर ठुकाई कर दी एवं उनके द्वारा सरेआम कहा गया कि हमारा कोई कलेक्टर तो क्या स्थानीय प्रशासन भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इंजीनियर ने तत्काल थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की जिस पर थानेदार संतलाल आयाम ने इंजीनियर का मुलाहिजा करवा कर एफ आई आर दर्ज कर रौब दिखाने वाले सरकारी अधिकारी अपनी जमीन पर जेसीबी से सटाकर नाली खोदने से मना किया तो इन्होंने उल्टा चोर कोतवाल की तर्ज पर इंजीनियर को ही लात मुक्के एवं अश्लील गालियां देते हुए अपनी पत्नी व बेटे के साथ मिलकर इंजीनियर की जमकर ठुकाई कर दी एवं उनके द्वारा सरेआम कहा गया कि हमारा कोई कलेक्टर तो क्या स्थानीय प्रशासन भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इंजीनियर ने तत्काल थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की जिस पर थानेदार संतलाल आयाम ने इंजीनियर का मुलाहिजा करवा कर एफ आई आर दर्ज कर रौब दिखाने वाले सरकारी अधिकारी मंगाराम तिग्गा उसकी पत्नी अगस्टीना एवं बेटा अमन तिग्गा पर धारा 294, 323, 506, 34, के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है। थानेदार संतलाल आयाम ने कहा कि डॉक्टरी मुलाहिजा में आगे यदि किसी प्रकार की गंभीर चोट का विवरण सामने आएगा तो हमारे द्वारा धारा में परिवर्तन किया जाएगा एवं मामले में किसी को भी नहीं बख्शा जावेगा।
अन्य जिले में पदस्थ इस अधिकारी ने पूर्व में भी मोहल्ले वासियों से किया है आतंक
हमेशा से ही आदिवासी धाराओं की धमकी देने वाला उक्त अधिकारी पूर्व में भी उक्त पीड़ित इंजीनियर से मारपीट व गाली-गलौज कर चुका है। साथ ही मोहल्ले में बैडमिंटन खेल रहे युवाओं की टीम पर भी इस अधिकारी ने अपने परिवार के साथ मिलकर बैडमिंटन खेलने वालों पर भी हमला किया जिस पर तत्कालीन पुलिस एसडीओपी आरिफ ने इनके व्यवहार को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की थी उक्त अधिकारी नगर पंचायत द्वारा बनाई गई सीसी रोड पर अपना गेट लगाकर कब्जा जमाया हुआ है। मोहल्ले वासी इस सरकारी अधिकारी के रौब के सामने बौने साबित हो रहे हैं। जहां पूरे मोहल्ले में तालाब नुमा पानी भरकर बदबू फैल रहा है। जिससे बीमारी फैलने की आंशका बनी हुई है किंतु इस अधिकारी के रौब के सामने आखिर मोहल्ले वासी अब थाने सहित उच्चअधिकारियों से शिकायत करने को मजबूर हो चुके हैं। अब देखना यह है। कि मोहल्ले वासी इस अधिकारी के रौब अरबआतंक से कब मुक्ति पाते हैं ये देखने वाली बात होगी ??
अधिकारी ने किया करोड़ों के पक्के मकानों का साम्राज्य खड़ा
उक्त अधिकारी ने वार्ड क्रमांक 10,में आलीशान भव्य बिल्डिंग खड़ी कर करोड़ों रुपए का मकान तैयार किया है जिसमे आधुनिक विलासिता की महंगी से महंगी चीजें लगी हुई है जिसकी जांच की जाए तो चौकानेवाले परिणाम नजर आएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस अधिकारी ने करोड़ों रुपए की भव्य मकानों की नगर पंचायत से परमिशन तक नहीं ली है।
इस संबंध में नगर पंचायत के सीएमओ जितेन्द्र बहादुर पटेल ने बताया कि
सड़क में मिट्टी पाटकर बाधित किए जाने को लेकर नगर पंचायत के द्वारा सप्ताह भर पहले नोटिस जारी किया गया था यदि उसका उनके द्वारा पालन नहीं किया जाता है। तो नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी एवं परमिशन के संबंध में उन्होंने परमिशन नहीं लेने की बात कही।