मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने थप्पड़बाज कलेक्टर के कृत्य पर युवक व परिजनो से जताया खेद , पीड़ित युवक को नया मोबाइल उपलब्ध कराने प्रशासन को दिए निर्देश
रायपुर। युवक को बीच सड़क थप्पड़ मारने वाले सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा तत्काल प्रभाव से हटा दिए गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवयुवक और उसके परिजनों से खेद व्यक्त किया सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी, साथ ही मुख्यमंत्री ने नवयुवक को प्रतिपूर्ति के रूप में नया मोबाइल खरीद कर देने के निर्देश दिए
सीएम ने ट्वीट में लिखा कि
”सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूँ। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।”
इस मामले में सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर का कलेक्टर नियुक्त किया है, रणवीर शर्मा को संयुक्त सचिव मंत्रालय स्थानांतरित किया गया है, राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। छत्त्तीसगढ़ शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियोें की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। जिसके तहत रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर जिले का नया कलेक्टर पदस्थ किया गया हैं वहीं रणवीर शर्मा को कलेक्टर सूरजपुर से स्थानांतरित करते हुए तत्काल प्रभाव से मंत्रालय में संयुक्त सचिव(प्रतीक्षारत) के पद पर पदस्थ किया गया है।