अम्बिकापुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी दरिमा-अम्बिकापुर में माँ महामाया एयरपोर्ट उन्नयन के लिए 43.56 करोड़ रुपए की मंजूरी
सरगुजा वासियो का हवाई सफर करने का सपना साकार होने जा रहा है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा के दरिमा-अम्बिकापुर में माँ महामाया एयरपोर्ट उन्नयन के लिए 43 करोड़ 55 लाख 85 हजार रुपये की प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की है। क्षेत्रीय विधायक और मंत्री अमरजीत सिंह भगत के प्रयासों से दरिमा-अम्बिकापुर एयरपोर्ट मॉ महामाया एयरपोर्ट के लिए मुख्यमंत्री के सहयोग से एयरपोर्ट निर्माण के लिए साढ़े 43 करोड़ से अधिक की राशि की स्वीकृति मिली।
इस राशि की स्वीकृति से माँ महामाया एयरपोर्ट के निर्माण का सम्पूर्ण कार्य तय समय-सीमा में पूरा होकर सरगुजा संभाग की बहुप्रतीक्षित माँग एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा।