एसडीएम पर कलेक्टर को गिफ्ट देने के नाम पर उगाही का आरोप , पटवारी, राजस्व निरीक्षको एवं तहसीलदार ने की शिकायत
जशपुर जिले के बगीचा एसडीएम पर पटवारी एवं राजस्व निरीक्षको ने कलेक्टर को गिफ्ट देने के नाम पर अवैध उगाही करने का आरोप लगाया है. कलेक्टर को ज्ञापन सौंप एसडीएम पर कार्यवाही किए जाने की मांग किया है ज्ञापन में पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षकों ने कहा है की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बगीचा सुश्री ज्योति बबली कुजूर की कार्यप्रणाली एवं किए जा रहे कार्यों से तहसील सन्ना एवं बगीचा के राजस्व विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं एवं भयपूर्ण वातावरण में कार्य करने के लिए विवश है . सौंपे का ज्ञापन में राजस्व निरीक्षकों ने कहा है कि बगीचा एसडीएम द्वारा कलेक्टर को होली गिफ्ट दिए जाने के नाम पर 2 लाख वसूलने के लिए प्रत्येक पटवारी और राजस्व निरीक्षकों से सात-सात हजार रुपए जमा कराने हेतु बगीचा तहसीलदार डीडी मरकाम को निर्देशित किया गया था जिसकी जानकारी तहसीलदार ने पटवारियों की मीटिंग में दी एवं प्रत्येक पटवारी एवं राजस्व निरीक्षकों से 7000 रुपया जमा करने के लिए कहा गया इसके अतिरिक्त प्रत्येक पटवारी एवं राजस्व निरीक्षकों से प्रत्येक माह ₹7000 एसडीएम बगीचा के लिए जमा करने के लिए कहा गया . राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कलेक्टर से बगीचा एसडीएम ज्योति बबली कुजूर को जिला मुख्यालय में अटैच कर पारदर्शिता पूर्वक विभागीय जांच कराने की मांग की मांग की है।