सरगुजा संभाग मे ब्लैक फंगस की दस्तक बलरामपुर में मिला पहला मरीज
सरगुजा संभाग में ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है संभाग के बलरामपुर जिले में ब्लैक फंगस का पहला मामला सामने आया है मरीज को बलरामपुर जिले में इलाज की सुविधा ना होने के कारण रायपुर रिफर किया गया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के 60 वर्ष के बुजुर्ग में इस बीमारी को पाया गया है .बुजुर्ग आंख नाक में परेशानी होने के बाद डॉक्टर के पास इलाज के लिए पहुंचे थे डॉक्टरों द्वारा जांच करने के बाद ब्लैक फंगस की पुष्टि की गई जिसके बाद मरीज को इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया
ज्ञात हो कि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस (म्युकरमाइकोसिस) के मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पीड़ित मरीजों के उपचार हेतु राज्य के तकनीकी समिति के विशेषज्ञों द्वारा अनुशंसित स्टैन्डर्ड ट्रीटमेंट प्रोटोकाॅल राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों को जारी किया है और कहा गया था कि ब्लैक फंगस (म्युकरमाइकोसिस) का इलाज छत्तीसगढ़ के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में किया जाएगा।