आर्थिक अभाव के कारण ग्राम पंचायतों को क्वारंटाइन सेंटर के संचालन में कठिनाई, पंचायत मंत्री को पत्र लिखकर राशि की मांग
अंबिकापुर। सरकार के द्वारा ग्राम पंचायतों में क्वॉरेंटाइनसेंटर चलाने हेतु आदेश तो जारी कर दिया गया है लेकिन आर्थिक अभाव के कारण ग्राम पंचायतों में क्वॉरेंटाइनसेंटर चलाने में काफी दिक्कत सरपंच सचिवों को हो रहा है इसके कारण ग्राम पंचायतों में क्वॉरेंटाइन सेंटर का ठीक से संचालन नहीं हो पा रहा है और गांव से बाहर गए प्रवासी मजदूरों एवं विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों के वापस अपने गृह ग्राम आने के बाद क्वॉरेंटाइनसेंटर में मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्राम पंचायतों का क्वॉरेंटाइन सेंटर का ठीक से संचालन नहीं होने के कारण गांव में संक्रमण बढ़ रहा है जिसके करण ग्रामीण क्षेत्रों में काफी तेज गति से संक्रमण बढ़ रहा है जिसके लिए भाजपा नेता राम लखन सिंह पैकरा ने स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री को पत्र लिखकर के जनहित में ग्रामीण क्षेत्रों के क्वॉरेंटाइन सेंटर मेंमूलभूत सुविधा उपलब्ध हो इस दृष्टि से सभी ग्राम पंचायतों में कम से कम एक एक लाख रुपए राशि अति शीघ्र सरकार की तरफ से आवंटित करने के लिए पत्र लिखकर आग्रह किया है ताकि ग्राम पंचायतों का क्वॉरेंटाइन सेंटर का संचालन हो और कोरोना संक्रमण को रोकने के दृष्टि से ग्राम पंचायतों में एक व्यवस्था बहाल हो सके ।