हैंड पंप से निकल रहा लाल फ्लोराइड युक्त पानी ,शुद्ध पेयजल की समस्या से जूझते ग्रामीण ,1 किलोमीटर दूर से पानी लाकर ग्रामीण बुझा रहे अपनी प्यास
लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सलका के आश्रित ग्राम पतराटोली के हरिजन मोहल्ला हैंड पल्सर लाल फ्लोराइड युक्त पानी निकलने तथा हैंडपंप के समीप जमे पानी तथा पसरी गंदगी से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पतराटोली हरिजन मोहल्ला में लगभग 15 परिवार निवासरत है इस 15 परिवार के बीच मात्र एक हैंडपंप है जिसमें से लाल फ्लोराइड युक्त पानी निकलता है जो पीने योग्य नहीं है वहीं ग्रामीणों को 1 किलोमीटर दूर ग्राम लहपटरा से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाने को विवश हैग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 2 वर्ष पूर्व हैंड पंप खनन किया गया था परंतु हैंड पंप के पानी निकासी के लिए स्रोत तथा शोखते गड्ढे का निर्माण कार्य नहीं कराया गया। हैंडपंप के समीप पानी निकलने के स्रोत नहीं होने तथा सोख्ता गड्ढा नहीं होने से आसपास गंदगी पसरी रहती है और ग्रामीणों को गंभीर बीमारी पानी फैलने की आशंका बनी रहती है।हैंड पंप खनन कार्य के कुछ महीने बाद से ही हैंड पंप से कम मात्रा में पानी तथा लाल फ्लोराइड युक्त पानी निकलने के कारण पानी पीने योग्य नहीं है। ग्रामीणों के द्वारा सरपंच से कई बार शिकायत किया गया शिकायत के बावजूद सरपंच के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया गया परंतु अभी तक हैंडपंप का मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है और ना ही पानी निकलने के लिए स्रोत तथा सोखते गड्ढे का निर्माण कराया गया है। जिस कारण ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल सहित पानी जमा होने से फैलने वाली बीमारी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाते हुए हैंड पंप मरम्मत कार्य सहित पानी निकलने के स्रोत तथा सोख्ता गड्ढा निर्माण कार्य कराए जाने मांग की है।
सलका सरपंच गोपाल सिंह
इस संबंध में ग्राम सरपंच गोपाल सिंह से फोन पर चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि मुझे आप के माध्यम से आ जानकारी प्राप्त हुई है 4 दिनों के भीतर हैंडपंप का मरम्मत कार्य तथा पानी निकलने के लिए स्रोत का निर्माण किया जाएगा।
कार्यपालन अभियंता पी एच ई विभाग
इस संबंध में पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता से संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका।