Video : अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराई..चालक 1 घंटे तक ट्रक में फंसा रहा ,जेसीबी की मदद से सकुशल निकाला गया
उदयपुर :- ग्राम साल्ही मोड़ में बीती रात 10 बजे करीब अनियंत्रित ट्रक पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने के बाद वाहन चालक ट्रक में ही लगभग एक घंटे स्टेरिंग में फंसा रहा। जिसे तारा पुलिस और साल्ही निवासी सतीश अग्रवाल के JCB से ट्रक के सामने हिस्सा को खींचकर लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद बाहर निकाला जा सका।
गुलशन भाऊ पिता पारस सिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल गाड़ी CG 04 LU 7035 को रायपुर से पुस्तक लोड करके अंबिकापुर आ रहे थे। उदयपुर के साल्ही मोड़ के पास लगभग 11:30 बजे अचानक झपकी आ जाने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी.गुलशन का दाया पैर स्टेरिंग मे फ़स गया था. तारा पुलिस पेट्रोलिंग टीम के द्वारा घटना को देखा गया एवं रोड मे चल रहें अन्य गाड़ी वालों के मदद से तथा JCB से गाड़ी के सामने के हिस्से को खींचकर गुलशन को बाहर निकाला गया. तारा चौकी के स्टॉफ द्वारा 108 को कॉल करके घटना की जानकारी दी गयी जहाँ उदयपुर 108 की टीम EMT कृष्णा श्रीवास के नेतृत्व मे पायलट कृष्णा कुमार के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंची, जहाँ EMT कृष्णा श्रीवास द्वारा देखा गया की गुलशन का दाया पैर का जाँघ टूट गया है और पैर के निचले हिस्से मे भी चोट आयी है पुलिस वालों के मदद उसे एम्बुलेंस मे लाया गया और तुरंत प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर मे भर्ती कराया गया. जहाँ ड्यूटी डॉ के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल अंबिकापुर के लिए रिफर कर दिया गया. एवं 108 के माध्यम से ही जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया.।