छत्तीसगढ़ के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का फैसला कोरोना से माता-पिता को खो चुके बच्चों की फीस माफ
प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने बड़ा फैसलालिया है. कोरोना से माता या पिता खो चुके बच्चों की फीस माफ होगी. प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि मुखिया खो चुके परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. कई परिवार स्कूल की फीस अदा करने की स्थिति में भी नहीं हैं. ऐसे बच्चों को आरटीई के दायरे में लाने की भी अपील है. प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंटएसोसिएशन द्वारा ऐसे बच्चों की जानकारी मांगी गई है. परिजन चाहें तो सीधे 9993699665 पर कॉल करके भी सूचित कर सकते हैं.
इसके अलावा छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ऐसे सभी स्कूली शिक्षा में अध्ययनरत छात्र जिन्होंने महामारी में अपने संरक्षक, अभिभावक या कमाने वाले मुखिया को खोया है, उन्हें आरटीई के तहत पंजीकृत कर दिया जाए. ताकि ऐसे छात्रों की पढ़ाई में रुकावट न पैदा हो.इस संबंध में संगठन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि संगठन यह सुनिश्चित करेगा कि जब तक राज्य सरकार इस पर कोई फैसला नहीं लेती है, तब तक न ही किसी छात्र की पढ़ाई रोकी जाएगी और न ही फीस के अभाव में स्कूल से निकाला जाएगा.