प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को बुलाई मंत्रिमंडल की अहम बैठक..
कोरोना महामारी के भीषण संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। हो सकता है इस बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच कोई सख्त फैसला लिया जाए। ये बैठक सुबह 11 बजे से होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री कोरोना से निपटने के लिए युद्धस्तर पर बनाई गई रणनीति को लागू करने का ऐलान कर सकते हैं। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच पीएम नरेंद्र मोदी बीते कुछ दिनों से लगातार हाई-लेवल मीटिंग कर कोरोना की स्थिति को संभालने के लिए फैसले कर रहे हैं। मुलाकात की है। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है।
इससे पहले गुरुवार की सुबह सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कोविड प्रबंधन में मदद के लिए सेना द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों पर चर्चा की।
सेना प्रमुख नरवणे ने पीएम मोदी को बताया कि सेना जहां संभव हो रहा है वहां अपने अस्पतालों को आम लोगों के लिए खोल रही है, आम नागरिक नकदीकी सैन्य अस्पताल जा सकते हैं। सेना कोविड के मामलों से निपटने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में अस्थायी अस्पताल बना रही है।
Unmute