लखनपुर

लखनपुर पुलिस ने 36000 कीमत के अवैध 12 टन कोयला किया जप्त

लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुमगरा के खाल कछार में धड़ल्ले से कोयले का अवैध कारोबार फल फूल रहा है गुमराह खाल कछार में तस्करों के द्वारा नए गड्ढों का निर्माण कर कोयले का अवैध उत्खनन कर तस्करी किया जा रहा है इसी कड़ी में ग्राम घुंगरा के खाल कछार में तस्करों के द्वारा गड्ढों से कोयले का अवैध उत्खनन कर तस्करी के लिए इकट्ठा करके रखा हुआ था जिसकी सूचना मुखबिर ने लखनपुर को दी लखनपुर पुलिस टीम 25 या 26 की दरमियानी रात लगभग 2:00 बजे मौके पर पहुंची पुलिस को देख तस्कर वहां से भाग खड़े हुए पुलिस ने 12 टन अवैध कोयला जब्त कर लखनपुर थाने लाया गया जिसकी कीमत लगभग ₹36000 बताई जा रही है इस पूरी कार्रवाई में लखनपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह प्रधान आरक्षक इंदरजीत भगत, आरक्षक दशरथ राजवाड़े ,अजय शर्मा अतुल शर्मा, रविंद्र साहू , दिलसुख लकड़ा , पैमासी राम, शेषनाथ श्याम सहित अन्य आरक्षक सकरी रहे। गौरतलब है कि लखनपुर क्षेत्र के ग्राम गुमगरा खाल कछार परसोडि नाग माड़ा कटकोना अमेरा में लंबे समय से कोयले का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है पुलिस कसावट के बावजूद क्षेत्र में कोयले का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है कोयला तस्करों को विभागीय सहित राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने से इनके हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि गांव के श्रमिकों से क्षेत्र में दिनदहाड़े गड्ढों से कोयले का अवैध उत्खनन करवाकर रात के अंधेरे में 6 पहिया वाहनों में तस्करी किया जा रहा है। पुलिस कसावट ज्यादा होने पर तस्करों के द्वारा आजकल की बाइकों के माध्यम से कोयला तस्करी के खेल को अंजाम दिया जा रहा है। जिस प्रकार से क्षेत्र में कोयले का अवैध उत्खनन कर सरगुजा सूरजपुर सहित लखनपुर क्षेत्रों में तस्करी किया जा रहा है जिससे शासन को प्रतिदिन लाखों रुपए की क्षति हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button