पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमाण्ड पर
लखनपुर । थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस ने ग्राम अरगोती तपताझरिया में महिला के साथ हुए छोड़ छाड़ के आरोपी युवक को 26 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम अरगोती तपताझरिया निवासी 31 वर्षीय महिला 19 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे घर में अकेली थी सास ससुर खेत गए हुए थे महिला को घर में अकेली पाकर गांव के ही 29 वर्षीय युवक सोहर साय एक्का पिता रामकुमार एक्का ने 19 अप्रैल की सुबह लगभग 10:00 बजे गलत नियत से हाथ बाह पकड़ने लगा। किसी तरह महिला छुड़ा ली तब सोहर साय एक्का वहां से भाग गया। घटना की जानकारी महिला ने अपने चाची सास के साथ-साथ फोन के माध्यम से अपने पति को देते हुए बताया कि पूर्व में भी सोहर साय एक्का के द्वारा दो तीन बार घर में आकर सूनापन देखकर हाथ बांह पकड़कर बेइज्जत करने के नियत से प्रयास किया परंतु लोक लाज के डर से घटना की जानकारी किसी को नहीं दी परिवार वालों के सलाह से कुन्नी पुलिस चौकी पहुंच महिला ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया कुन्नी पुलिस धारा 354 454 506 भादस के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी युवक सोहर साय एक्का पिता रामकुमार एकका उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा है।