अम्बिकापुरछत्तीसगढ़राज्यसरगुजा संभाग
सरगुजा संभाग में तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण ….आज जशपुर में 1 अम्बिकापुर में 3 व कोरिया जिले में 4 नए मरीज मिले
अम्बिकापुर सरगुजा संभाग में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। आज 1 दिन में हीं कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर में 1, अम्बिकापुर में 3 तथा कोरिया जिले में 4 मामले सहित कुल 8 नए मामले सामने आए हैं। समाचार लिखे जाने तक जशपुर जिले के संक्रमित मरीज को दोपहर में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा चुका था जबकि अम्बिकापुर व कोरिया जिले के मरीजों को इलाज के लिए ले जाने की तैयारी की जा रही है।