भारत में कोरोना की तीसरी वैक्सीन स्पूतनिक-V को एक्सपर्ट कमेटी ने दी मंजूरी
हिंद शिखर न्यूज । भारत में कोरोना वायरस लगातार विकराल रूप धारण कर रहा है। रोज आने वाले नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। इन सबके बीच भारत के लिए एक राहत भरी खबर आई है। भारत में अब एक और कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। सोमवार को वैक्सीन मामले की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने रूस की स्पूतनिक-V को मंजूरी दे दी। यानी कि अब भारत में इस वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
बताया जा रहा है कि स्पूतनिक द्वारा इसका डाटा पेश किया गया था जिसके आधार पर एक्सपर्ट ने इस वैक्सीन को मंजूरी दी।
सूत्रों के अनुसार आज शाम ही सरकार अपनी स्थिति को स्पष्ट कर सकती है। बता दें कि भारत में स्पूतनिक-V हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डी लैब्स के साथ मिलकर ट्रायल किया है और उसी के साथ अपना प्रोडक्शन का काम भी कर रहा है। अगर भारत में इस वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है तो इससे वैक्सिन की कमी की जो शिकायत मिल रही थी वह कम होगी। आपको बता दें कि भारत में फिलहाल दो वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक सिरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और दूसरी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन है।