एनएच रजपुरी व लहपटरा के मध्य बोलेरो सवार को अज्ञात तीन युवकों ने रुकवा कर गाली गलौज कर किया मारपीट रिपोर्ट दर्ज
लखनपुर । थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 अप्रैल की रात लगभग 8:00 बजे NH रजपुरी व लहपटरा के मध्य तीन अज्ञात युवकों ने बोलेरो वाहन को रुकवा कर वाहन में सवार बुधराम रजवाड़े के साथ स गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किया गया प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधराम रजवाड़े पिता रामधारी रजवाड़े भटगवा निवासी जो अपनी पत्नी बसंती को ग्राम पुहपुटरा तथा ग्राम सिरकोतंगा से अपनी सास को लेकर अपने पुराने घर ग्राम बकमेर जा रहा था।इस दौरान ग्राम रजपुरी के पास पहुंचा तो अज्ञात तीन युवकों ने पीछा कर गाड़ी रोकावा कर अज्ञात आरोपी युवकों ने मां बहन की गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया गया जिसके बाद बुधराम रजवाड़े ने 11 अप्रैल को लखनपुर थाने पहुंच अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है लखनपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है।