छत्तीसगढ़
नक्सलियों के चंगुल से रिहा हुये जवान से पूछताछ जारी, SP ने दी जानकारी
हिंद शिखर न्यूज । नक्सलियों के कब्जे से रिहा हुए जवान राकेश्वर मन्हास से मेडिकल चेकअप के बाद पूछताछ जारी है। SP कमलोचन कश्यप ने इस संबंध में जानकारी दी है कि जवान को पूछताछ के बाद बासागुडा से बस्तर CRPF हेडक्वार्टर भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर मुठभेड़ के बाद बंधक बनाए गए कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों ने 5 दिनों बाद जनअदालत लगाकर पद्मश्री धरमपाल सैनी और तेलम बोरैया की मौजूदगी में रिहा किया था। इस दौरान मुरतुंडा की सरपंच सुखमती हक्का और रिटायर्ड टीचर रुद्र करे भी मौजूद थे। राकेश्वर की रिहाई के बाद उनके घर जम्मू में जश्न का माहौल नजर आया था।
फ़िलहाल राकेश्वर सिंह से पूछताछ जारी है। पूछताछ पूरी हो जाने के बाद कुछ दिनों बाद उन्हें घर के लिए रवाना कर दिया जायेगा।