भारत में कोविड-19 के 1,45,384 नए मामले, यात्रियों को क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य
हिंद शिखर न्यूज । भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,45,384 नए मामले आने के बाद कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,32,05,926 हो गयी है। कोरोना संक्रमण से 780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,68,436 हो गई है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,46,631 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,90,859 है। इसके साथ ही देश में अब तक कुल 9,80,75,160 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
ICMR के आंकड़े
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,52,14,803 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,73,219 सैंपल कल टेस्ट किए गए है। भारत सरकार के मुताबिक, अब तक पूरे देश में कोविड वैक्सीन की 9,78,71,045 डोज दी गई है। जिसमें आज दी गई 32,16,949 डोज भी शामिल है।
दिल्ली में संक्रमण का आंकड़ा
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 8,521 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण से 5,032 लोग डिस्चार्ज हुए और 39 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है। कोरोना वायरस के कुल मामले 7,06,526, कोरोना संक्रमण से कुल डिस्चार्ज मरीज6,68,699कोरोना से कुल, मृत्यु 11,196 कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 26,631 हैं।
मिजोरम में संक्रमण का आंकड़ा
सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिजोरम सरकार सरकार के मुताबिक, मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए है। कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,583 है जिसमें 115 सक्रिय मामले 4,457 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 11 मौतें शामिल हैं।
हरियाणा में कोविड-19 के नए मामले
हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,994 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से 1,970 लोग डिस्चार्ज हुए और 11 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 18,142, कोरोना संक्रमण के कुल मामले 3,10,504 संक्रमण से कुल डिस्चार्ज मरीज 2,89,121 कोरोना से कुल मृत्यु 3,241 हुई है।
पंजाब में संक्रमण का आंकड़ा
पंजाब में पछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,459 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से 2,518 लोग डिस्चार्ज हुए और 56 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है।
कोरोना वायरस के कुल मामले2,66,494कोरोना संक्रमण से कुल डिस्चार्ज मरीज2,31,885कोरोना के सक्रिय मामले27,219कोरोना से कुल मृत्यु 7,390
गुजरात में कोविड-19 के नए मामले
गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4,541 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण से 2,280 लोग डिस्चार्ज हुए और 42 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है। राज्य में अब कुल मामले 3,37,015 हो गए हैं।
यात्रियों को क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने यह ऐलान किया है कि, 10 अप्रैल से देश में कहीं से भी उड़ीसा की यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के पास RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट जो 72 घंटे से पुरानी न हो या कोविड वैक्सीन के अंतिम टीकाकरण का प्रमाण पत्र होनी अनिवार्य है। बिना वैध दस्तावेजों के 7 दिन अनिवार्य क्वारंटाइन में रहना होगा।उड़ीसा सरकार ने मास्क न पहनने पर पहली और दूसरी बार उल्लंघन के लिए 2,000 रुपए जुर्माने और इसके बाद उल्लंघन के लिए 5,000 रुपए जुर्माने के आदेश दिए हैं।
उत्तराखंड में कोविड-19 के मामले
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 748 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से 327 लोग डिस्चार्ज हुए और 5 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,06,246 है। जिसमें 5,384 सक्रिय मामलें शामिल हैं।
गुरुग्राम में संक्रमण का आंकड़ा
हरियाणा को गुरुग्राम में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 703 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से 567 लोग डिस्चार्ज हुए और कुल मामले 68,193 है।
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामले
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2,765 नए कोविड-19 के मामले सामने आए है। संक्रमण से 1,245 रिकवरी और 11 मौतें दर्ज की गई है। कोरोना वायरस के कुल मामले9,18,597कोरोना संक्रमण से कुल रिकवरी 8,94,896 कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 16,422 कोरोना से कुल मौतें7,279 हुई हैं।