बलरामपुर
रामानुजगंज: झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा में बिना मास्क पहने बेपरवाह होकर आवाजाही कर रहे लोग..
रामानुजगंज । कोरोना संक्रमण अब भयावह रूप ले चुका है लेकिन इसके बावजूद लोग कोरोना को हंसी मजाक में ले रहे हैं और लापरवाह होकर बिना मास्क पहने आवाजाही कर रहे हैं आपको बता दें कि कल बलरामपुर रामानुजगंज जिले में 87 नये कोरोना संक्रमितों कि पूष्टि हुई है प्रदेश तथा देशभर में भी संक्रमितों कि संख्या बढ़ती जा रही है प्रशासन के द्वारा इतनी सख्ती के बाद भी लोगों में डर नहीं है अगर इसी तरह से चलता रहा तो आने वाले समय में इसका खामियाजा सभी लोगों को भुगतना पड़ सकता है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ झारखंड बॉर्डर पर मेडिकल टीम की व्यवस्था भी होनी चाहिए लेकिन अब तक प्रशासन के द्वारा इसकी कोई व्यवस्था नहीं कि गई है।