पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस
उदयपुर :- थाना क्षेत्र के ग्राम खोडरी में नान्ही उर्फ अनिरुद्ध ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी तनुजा को हाथ से मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना दिनांक 4 अप्रैल 2021 की रात 9:00 बजे करीब की है दोनों पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद के दौरान नान्ही ने अपनी पत्नी को हाथ से चेहरे पर वार किया तथा सिर को दीवाल में दे मारा जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई सुबह घरवालों को इसकी जानकारी लगने पर उदयपुर पुलिस को घटना की सूचना दी गई । सूचना पर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा, एएसआई अजीत मिश्रा आरक्षक सिकंदर आलम मौके पर पहुंचे जांच के दौरान उदयपुर पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम को अंबिकापुर से बुलाया गया। घटना के बाद मृतिका के शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी पति की तलाश कर रही है।
मृतिका का एक 2 वर्षीय पुत्र भी है अब मां की मृत्यु के बाद वह अपनी चाची की गोद मे खेलते नजर आ रहा था। तनुजा का विवाह 3 वर्ष पूर्व हुआ था विवाह के बाद से ही नान्ही अपनी पत्नी के साथ विवाद करते रहता था विगत 1 माह पूर्व भी उससे मारपीट किया था जिस पर उसके हाथ पर गंभीर चोटें आई थी अभी घटना से 2 दिन पूर्व अपनी पत्नी को मायके से लेकर ग्राम खोडरी आया था