Corona Breking

कोरोना का रोज टूटता रिकॉर्ड: रविवार को एक लाख से ज्यादा नए केस , महाराष्ट्र पहले तो छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर

देश में कोरोना महामारी की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। पहली बार एक दिन में एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों का आंकड़ा सवा करोड़ को पार कर गया है। हालांकि, पिछले दो दिनों की तुलना में मरने वालों की संख्या कम हुई है। परंतु, सक्रिय मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और वर्तमान में इनका आंकड़ा सात लाख को पार कर गया है। महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। बिगड़ती स्थिति पर काबू पाने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने ‘वीकेंड लकडाउन’ की घोषणा कर दी है।

देश में 1,03,764 नए केस 

समाचार एजेंसियों और अन्य स्रोतों से रविवार रात 11 बजे तक मिली सूचनाओं के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 1,03,764 नए मामले सामने आए हैं, 477 लोगों की मौत हुई है और 52,825 लोग ठीक हुए हैं। आधिकारिक तौर पर अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा 97 हजार से कुछ अधिक नए मामले पिछले साल 17 सितंबर को पाए गए थे। हालांकि, अन्य स्रोतों के मुताबिक पिछले साल सितंबर में एक बार और एक लाख से ज्यादा नए केस मिल चुके हैं।

संक्रमितों का आंकड़ा सवा करोड़ के पार 

इस तरह देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा सवा करोड़ से अधिक हो गया है, इनमें से करीब 1.17 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,65,132 लोगों की जान भी जा चुकी है। सक्रिय मामले 7,37,876 हो गए हैं। इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या 1.24 करोड़, ठीक हो चुके लोगों का आंकड़ा 1.16 करोड़ और मृतकों की संख्या 1,64,623 थी जबकि, सक्रिय मामले 6,91,597 थे।

15 राज्यों में गंभीर हो रहे हालात

महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ समेत देश के 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगातार हालात गंभीर हो रहे हैं। ये राज्य हैं-महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली, बंगाल, राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, पंजाब और हरियाणा। इनमें से आठ राज्यों में तीन हजार से ज्यादा और तेलंगाना को छोड़कर शेष राज्यों में डेढ़ हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में 57,074 नए मामले

सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 57,074 नए मामले मिले हैं और 222 लोगों की मौत हुई है। राज्य में इससे ज्यादा मामले इससे पहले कभी नहीं मिले थे। छत्तीसगढ़ में 5,250 केस मिले हैं और 36 लोगों की जान गई है। इसी तरह कर्नाटक में 4,553 मामले और 15 मौतें, उत्तर प्रदेश में 4,164 मामले और 31 मौतें, दिल्ली में 4,033 मामले और 21 मौतें, तमिलनाडु में 3,581 और 14 मौतें और पंजाब में 3,006 नए मामले मिले हैं और 51 लोगों की मौत हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button