सरगुजा जिले में 6 अप्रैल को भाजपा बूथ पर स्थापना दिवस मनाएगी
अम्बिकापुर । भारतीय जनता पार्टी सरगुजा जिला द्वारा आगामी 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस सभी 12 मंडलों के बूथ स्तर पर मनाया जाएगा, उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि 6 अप्रैल को प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार पोलिंग बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता भाजपा का स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित करेंगें, इस अवसर पर पार्टी जहां मंडलों के माध्यम से सेवा के काम तथा रचनात्मक कार्य सपन्न कराए जाएंगे, तो वही पार्टी कार्यकर्ता भाजपा के इतिहास एवं पार्टी के महापुरूषों तथा केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार के जन कल्याणकारी कार्याे तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक देंगे, एवं इस अवसर पर पोलिंग बूथों में भाजपा के बूथ अध्यक्ष एवं प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता भी अपने घरों के सामने भाजपा का ध्वज लगाकर सम्मान करेंगे, तथा अपने घर के दरवाजों पर अपना नेमप्लेट या पेंट से नाम भी लिखवाया जाऐगा साथ ही 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती पर भी प्रत्येक मंडलों में इस कार्यक्रम को सेवा प्रकल्प के रूप में मनाया जाएगा, तथा भाजपा सरगुजा जिला द्वारा 6 अप्रैल एवं 14 अप्रैल के कार्यक्रम को लेकर प्रत्येक मंडलों में व्यापक रूप से तैयारियां की जा रहीं हैं, तथा जिला संगठन के निर्देशानुसार वर्तमान कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यक सुरक्षा तथा सावधानियां रखते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सुरक्षा मास्क लगाकर ही उपरोक्त समस्त कार्यक्रमों केा आवश्यक दिशा निर्देशों के अनुरूप परिपालन में संपन्न कराने का आग्रह किया गया है।