अम्बिकापुर

स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र में वैक्सीनेशन का हाल बेहाल दोपहर 1 बजे तक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू नहीं हो पाई वैक्सीनेशन… स्वास्थ्य कर्मी हैं नदारत

अंबिकापुर – सरगुजा जिले समेत पूरे प्रदेश में इन दिनों कोरोना वायरस पूरी ताकत के साथ वापस लौट आया है. वर्तमान समय में केंद्र सरकार के सहयोग से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में भी तेजी लाई गई है जिसके लिए शासन और प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है अभी तीसरे चरण के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है जिसमें 45 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को निशुल्क कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई स्वास्थ्य केंद्रों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है सरगुजा जिला के कलेक्टर संजीव झा खुद विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा कर अभियान का जायजा ले रहे हैं किंतु स्वास्थ्य विभाग के कतिपय कर्मचारी और अधिकारी इस महत्वपूर्ण कार्य में भी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं कई स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना वैक्सीन लगवाने गए लोगों को उस वक्त निराशा हाथ लगी जब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचे. ऐसे में लोग दो-दो तीन-तीन घंटे प्रतीक्षा करने के बाद लोग वापस लौट रहे हैं ऐसा ही एक मामला अंबिकापुर के सकालो उप स्वास्थ्य केंद्र में सामने आया है जहां आज आस-पास के गांव में रहने वाले ग्रामीण एवं कई बुजुर्ग महिलाएं जिनकी उम्र 80 वर्ष तथा इससे अधिक उम्र के व्यक्ति सुबह 9 बजे से आकर बैठे हुए थे किंतु उप स्वास्थ्य केंद्र में कोई स्वास्थ्य कर्मचारी वैक्सीन लगाने के लिए 12 बजे तक मौजूद नहीं था. 12 बजे एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता जब उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंची तब तक वैक्सीन नहीं पहुंचा था ‘हिंद-शिखर’ की टीम ने जब इस संबंध में अंबिकापुर के बीएमओ से वैक्सीन की अनुपलब्धता के बारे में सूचित किया तो उनके द्वारा बताया गया कि वैक्सीन भेजा जा रहा है कुछ ही देर में वैक्सीन पहुंच जाएगा किंतु दोपहर 1 बजे तक वैक्सीन उप स्वास्थ्य केंद्र में नहीं पहुंच पाया. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में इतनी बड़ी लापरवाही को देखते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र से दूर रहने वाले ग्रामीण इंतजार करते करते निराश होकर वापस घर जा चुके हैं साथ ही बहुत सारे लोग अभी भी उप स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन लगवाने के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं।

प्रयाग राजवाड़े बीएमओ

उप स्वास्थ्य केंद्र मे कार्यरत पर्यवेक्षक धनेश सिंह ने अन्य कर्मचारियों को आज होने वाले वैक्सीनेशन की जानकारी नहीं दी थी वैक्सीनेशन की जानकारी ग्रुप में डाला गया था । वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन के साथ सकालो उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है लापरवाही बरतने वाले पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही करते हुए कारण बताओ का नोटिस जारी किया जाएगा और उनके ऊपर कार्यवाही की भी की जाएगी ।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button