लखनपुर विकासखंड में 45 से अधिक उम्र वाले 700 लोगों को लगाया गया कोविड-19 का टीका मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दी जानकारी
लखनपुर । छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुरूप व सरगुजा कलेक्टर संजीव झा के निर्देशन एसडीएम अनिकेत साहू के मार्गदर्शन में लोगो को कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन सेंटर बना व चलित मेडिकल वाहन के माध्यम से लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है इसी कड़ी में लखनपुर विकासखंड में 1 अप्रैल दिन गुरुवार को विकासखंड में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में प्रथम दिन 45 से अधिक उम्र वाले 700 लोगो को कोविड-19 का टीका लगाया गया है। साथ ही गांव की मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं सरपंच सचिव सहित कोटवार के माध्यम से लगातार मुनादी करा लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाने प्रोत्साहित किया जा रहा है।1 अप्रैल को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी ,गुमगरा, लहपटरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित ग्राम पंचायत पोड़ी एवं अन्य ग्रामो में 45 से अधिक उम्र वाले 700 लोगो को स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा कोविड-19 का टीका लगाया गया है। वैक्सीनेशन में टीकाकरण के दौरान विभिन्न स्थानों में लखनपुर तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह, नायब तहसीलदार एजाज हाशमी, नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे, कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक मींज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर पी एस केरकेट्टा के द्वारा वैक्सीनेशन सेंटरो का निरीक्षण किया गया है। साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर में कोविड-19 लगवाने आए ग्रामीणों को कोविड-19 टीके की जानकारी देते हुए अन्य ग्रामीणों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया। लखनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि अपने और अपने परिवार के बचाव के लिए कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं कोविड-19 का टीका लगवाने से खुद और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं।