छत्तीसगढ़
क्वारेंटीन सेन्टर मे एक मजदूर की मौत… कुछ दिनों पूर्व ही मुंबई से लौटा था
रायपुर-साजा ब्लॉक बेमेतरा थाना के अंतर्गत तथा थान खम्हरिया तहसील क्षेत्र आने वाले के ग्राम सेमरिया में क्वारंटाइन में एक युवक की मौत मुंबई के पनवेल से कल.रात को.आया था अभी स्वास्थ्य विभाग ब्लड सैंम्पल ले लिया है एम्स भेजा गया है मृतक के साथ उनकी पत्नी बच्चे व एक दोस्त मुंबई से आये थे।बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर फोङे भी थै।मृतक का नाम राजू जोङ पिता अघनू जोङ 32 वर्ष है प्रशासनिक अधिकारी मे तहसीलदार टी एस खरे,सीएसओ डांट सतीश शर्मा,बीएमओ अश्विन वर्मा,बेमेतरा टीआई राजेश मिश्रा उपस्थित थे।