स्वास्थ्य मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस अब मास्क नहीं पहनने वालों से 500 रुपए लिया जाएगा जुर्माना.. प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर ये कहा..
रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उस दौरान उन्होंने कहा कि
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार फिर से कड़ाई करने जा रही है। फिर एक बार शादी में लोगों की उपस्थिति को लेकर नए नियम बनाएं जा रहे हैं। साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ 500 रुपए का जुर्माना लगाने पर विचार कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नियम बनाएं जा रहे हैं। नियमों में पहले की तरह फिर से शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगों की ही उपस्थिति हो सकती है। वहीं मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।
लॉकडाउन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा अभी प्रदेश में लॉकडाउन करने की स्थिति नहीं है. पहले फेस में कड़े लॉकडाउन को अपनाया फिर भी कोरोना बढ़ा. लॉकडाउन करने से रोज़गार बंद होते हैं. वैश्विक अनुभव बताता है कि लोग भूख से पहले मर जाएँगे. फिलहाल, हमें बड़े आयोजनों से बचना है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सिविल लाइन स्थित निवास में मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि देश के साथ प्रदेश भी संक्रमण के दूसरे दौरा का दंश झेल रहा है. पिछले साल सितम्बर में 100 टेस्ट 30 का था, लेकिन अब बढ़ गया है. 4.6 देश में प्रदेश का आँकड़ा है. दुर्ग में 26 प्रतिशत और रायपुर में 30.9 मरीज़ों का आँकड़ा है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 6 ज़िले में चिंताजनक स्थिति है, जहां तीन प्रतिशत का ऊपर है. वैक्सीनेशन प्रतिदिन 60-70 हजार की जा रही है. एक लाख का टारगेट है. आज पाँच लाख वैक्सीन प्रदेश में पहुँच जाएगा. कोरोना को रोकने के लिए एडवायजरी का पालन बहुत जरूरी है. 30 प्रतिशत मौत 24 घंटे के अंदर हो जा रही है, इससे साफ है कि हम लेट से जाँच करा रहे हैं.