चैत्र नवरात्र मेला को लेकर लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ की बैठक संपन्न श्रद्धालुओं को सुविधा समेत महत्वपूर्ण बिंदुओं पर की गई चर्चा.. मेला समाप्ति पश्चात होगा ट्रस्ट के अध्यक्ष का चुनाव प्रक्रिया
सूरजपुर। मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ चैत्र नवरात्र मेला व्यवस्था की तैयारी के संबंध में अध्यक्ष लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ एवं कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज सामुदायिक भवन कुदरगढ़ में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संसदीय सचिव एवं विधायक भटगांव क्षेत्र पारसनाथ राजवाडें, पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर एसएन मोटवानी, संयुक्त कलेक्टर शिवकुमार बनर्जी, एस0डी0एम0 भैयाथान, तहसीलदार, पुलिस विभाग के एसडीओपी, ट्रस्ट के अध्यक्ष, सदस्यगण, जनप्रतिनिधि, विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान माथे पर तिलक लगाकर एवं देवी माॅ की पट्टी पहनाकर किया गया। बैठक में आगामी चैत्र नवरात्र में मेला संचालन के लिए एपीओ मनरेगा कृष्ण मोहन पाठक द्वारा बैठक का एजेण्डा उपस्थित सदस्यों के बीच रखा गया जिस पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए बिन्दुवार चर्चा करते हुए क्रियान्वयन के संबंध में निर्णय लिया गया। जिसमें पिछले वर्ष नवरात्र में प्राप्त राशि व्यय की गई राशि की जानकारी सदस्यों को दी गई। साफ-सफाई की व्यवस्था, उतरने वाले के लिए पेयजल हेतु पीएचई विभाग के माध्यम से मंदिर तक पानी सप्लाई के लिए पाईप लाईन बिछाना, यात्री के रुकने के लिए धर्मशाला भवन एवं शौचालयों का मरम्मत कार्य, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था हेतु जगह-जगह पर सीसी टीवी लगवाने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्य द्वारा व्ही.आई.पी. मार्ग को दूरुस्त करने, आवागमन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए पार्किंग व्यवस्था हेतु एस0डी0एम0 एवं एस0डी0ओ0पी0 को व्यवस्था करने, व्यावसायिक व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हांकित कर व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया।
बैठक मे संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाडे़ ने कहा कि मेला की तैयारी अच्छा हो इसके लिए हमें सभी को समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। यह मेला हमारे जिले का महत्वपूर्ण मेला है इसे सफल करने के लिए सभी का सहयोग चाहिए आपस में समन्वय बनाकर कार्य किया जायेगा। उन्होंने जो कमियां है उसे बताने कहा ताकि समय में व्यवस्थित किया जा सके बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए उचित व्यवस्था की जायेगी।
बैठक में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बताया कि आपके सभी के सुझाव आए हैं, श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए उचित व्यवस्था, प्याऊ की व्यवस्था, चलित शौचालय, दो सेट शौचालय आदि की व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। जिला प्रशासन इस पर कार्य कर रहा है। चैत्र नवरात्र मेला को सफल करने के लिए सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। आस्था बनी रहे इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है, मै आश्वस्त करता हूॅ कि सभी व्यवस्थाएं की जायेगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि आप सभी के सुझाव और प्रतिक्रियाए मिली। सुझाव के अनुरूप कुदरगढ़ ट्रस्ट की अभी जो व्यवस्था चल रही है, मेले के वर्तमान अध्यक्ष मेले के आयोजन तक बने रहेंगे एवं मेला समाप्ति पश्चात आपके सुझाव अनुसार ट्रस्ट के अध्यक्ष का चयन चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। बैठक के पश्चात कलेक्टर ने मेला स्थल का भी निरीक्षण किया तथा टायलेट व्यवस्था, पानी व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि का ट्रस्ट अध्यक्ष एवं भैयाथान एसडीएम को समय व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है।