कलेक्टर ने किया अम्बिकापुर-सीतापुर एनएच का निरीक्षण, दोनों ओर से कार्य में तेजी लाकर निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश
हिंद शिखर न्यूज अम्बिकापुर । कलेक्टर संजीव कुमार झा ने गुरूवार को अम्बिकापुर-सीतापुर एनएच नव निर्माण कार्य का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने एनएच एवं कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियरों को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलियों के निर्माण तेजी लाएं साथ ही अम्बिकापुर और सीतापुर दोनों तरफ से समान रूप से कार्य में तेजी लाकर पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि पुल के दोनों तरफ छूटे हुए रोड को जोड़ने का काम भी शीघ्रता से करें। उन्होंने छोटे पुल के पास छूटे हुए गैप को अप्रैल तक तथा बड़े पुल के पास के गैप को मई तक पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने लुचकी घाट में चल रहे डायवर्सन कार्य का निरीक्षण करते हुए एनएच के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर डायवर्सन को पूरा करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार चेन्द्रा, रघुनाथपुर के पास पुल, लमगावं, सेदम सहित सीतापुर तक चल रहे रोड एवं पुल के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने डायवर्सन के पास सुरक्षित आवागमन हेतु सड़क का पेच रिपेयर कराने एवं रेडियम पट्टी लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जहां खुदाई हो रही है उन स्थानों पर लगातार पानी का छिड़काव कराने के भी निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बताया कि अम्बिकापुर सीतापुर एनएच 43 का नव निर्माण कार्य में अभी करीब 16 किलोमीटर रोड बनना शेष है तथा 14 मध्यम एवं 3 बड़े पुल का निर्माण किया जाना है। निरीक्षण के दौरान एनएच के कार्यपालन अभियंता व्ही.के. पटोरिया, सहायक अभियंता निलेश तिवारी सहित कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर मौजूद थे।