9वीं व 11वीं के परीक्षा को ऑनलाइन पद्धति से आयोजित कराने की मांग को लेकर जिला महासचिव दानिश खान व एनएसयूआई के साथियों ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन
जशपुरनगर:- जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर को एनएसयूआई ने स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम के नाम ज्ञापन सौंपा.
एनएसयूआई के जिला महामंत्री दानिश अहमद खान ने बताया कि ज्ञापन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए छात्रहित में स्कूल की परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग की है. इस संकट की घड़ी में हर माता-पिता अपने बच्चे को सुरक्षित देखना चाहते हैं. जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं इस वजह से छात्र एवम अभिभावकों में ऑफलाइन परीक्षा को लेकर भय बना हुआ है. एनएसयूआई ने कहा है कि यदि छात्र और उनके परिजन कोरोना पीड़ित होते हैं तो इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग जिम्मेदार होगा. जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जशपुर जिले की भौगोलिक बनावट इस तरह है जिससे कुछ जगहों पर नेट कनेक्टिविटी की दिक्कत है. परीक्षा के संबंध में जो भी निर्णय लिया जायेगा वो निश्चित ही छात्रहीत में होगा.
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला महासचिव दानिश खान, जिला सचिव साहिद आलम, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम यादव, एवं नदीम , वीरेंद्र प्रीतम सरदार सहित अनेक छात्र मौजूद थे.