भाभी से छेड़ छाड़ करने के मामले में देवर गिरफ्तार
कुनकुरी/नारायणपुर-नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रनपुर में देवर ने भाभी पर गलत नजर डालते हुवे छेड़छाड़ का प्रयास किया है।उक्त घटना की शिकायत प्रार्थिया के द्वारा पुलिस में किया गया जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध भादवि की धारा452,354,354ख 506 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक रनपुर निवासी राजू राम रजक का उसकी चचेरी भाभी पर कई माह से गलत नजर था,18 मई की दोपहर महिला अपने पति व बच्चों के साथ घर में सो रही थी।इस दौरान मौका पाकर राजू राम अपनी भाभी के घर में प्रवेश कर गया और महिला से अनाचार करने का प्रयास करने लगा।महिला के द्वारा शोर मचाए जाने से उसका पति भी नींद से जागा और विरोध करते हुवे पत्नी की इज्जत को बचाया।इस दौरान दोनों में हाथापाई के साथ बहस भी हुवी।आरोपी राजू राम ने अपने चचेरे भाई को भी जान से मारने की धमकी दी, जिसका शिकायत पुलिस में किया गया।प्रार्थिया ने बताया कि पहले भी आरोपी के द्वारा गलत नजर मुझ पर रहता था ओर कई बार छेडकानी भी किया करता था लेकिन लोक लाज के डर से वे शिकायत नहीं करती थी ।इस बार पानी सर से ऊपर उठने के कारण शिकायत करना पड़ा। थाना प्रभारी ललीत सिंह नेगी ने स्टाफ के साथ मिलकर आरोपी को घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है।