जशपुर

रफ्तार का कहर एक की मौत माजदा गाड़ी की ठोकर से बाइक सवार की मौत, दो अन्य घायल

मुकेश अग्रवाल, हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव: थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दिवानपुर में नट मोहल्ला में मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे एक तेज रफ्तार की धान लड़ी माजदा गाड़ी की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार तीन लोग में से एक कि मौत हो गई । जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है । जिसे पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।


मिली जानकारी के अनुसार पत्थल गांव के दिवानपुर नट मोहल्ल में झक्करपुर गांव निवासी मोहन लाल नट के पुत्र विक्रम नट अपने रिश्तेदार के यहां दिवानपुर आए थे । इसी बीच बाइक पर सवार दिवानपुर निवासी नेहरू नट, महिला गुलेची बाई के साथ अपने घर झक्करपुर जाने के लिए निकले थे । इसी क्रम में करूमहुआ की तरफ़ से धान लोड कर आ रही एक रफ्तार की माजदा गाड़ी संख्या JH 20C 2442 ने एक को रौंद दिया । वही नेहरू और महिला गुलेची को तकरीब 20 फिट तक घसीटते ले गए जिससे नेहरू की पैड कट गया । वही ट्रक गाड़ी लेकर चालक भाग निकला । ग्रामीणों की तत्परता से दिवानपुर के बीडीसी जमल साय इक्का ने गाड़ी को पाकरटिकडा गांव के पास पकड़ा । गाड़ी में धान लोड था । हालांकि चालक परिचालक भागने में सफल रहा । वही गंभीर रूप से घायल को एम्बुलेंस की मदद से पत्थल गांवसिविल अस्पताल ले जाया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button