अतिथि शिक्षकों की भर्ती मेरिट सूची जिले की वेबसाईट पर अपलोड
हिंद शिखर न्यूज़ अम्बिकापुर । आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया है कि छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान के परिपालन में जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों हेतु अंशकालीन तौर पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती हेतु राज्य स्तर पर ऑनलाईन में पात्र अभ्यर्थियों की विषयवार मेरिट सूची जिले के वेबसाईड डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.सरगुजा.जीओव्ही.इन तथा राज्य के एकलव्य के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.एकलव्य.एनआईसी.इन में अपलोड किया गया है। सूची अनुसार पात्र अभ्यर्थियों का मूल दस्तावेज परीक्षण जिला चयन समिति द्वारा किया जाने हेतु तिथि निर्धारित है।
पी.जी.टी. भौतिक शास्त्र का परीक्षण 1 मार्च 2021 को, टी.जी.टी. हिन्दी का परीक्षण 2 मार्च 2021 को, टी.जी.टी. अंग्रेजी का परीक्षण 3 मार्च 2021 को, टी.जी.टी. गणित का परीक्षण 4 मार्च 2021 को, टी.जी.टी. विज्ञान का परीक्षण 5 मार्च 2021 को तथ टी.जी.टी. सामाजिक विज्ञान का परीक्षण 6 मार्च 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। निर्धारित तिथि को अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ ऑनलाईन आवेदन में संलग्न अनुसार कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, संयुक्त कार्यालय प्रथम तल, कलेक्ट्रेट कैम्पस अम्बिकापुर, जिला सरगुजा में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। निर्धारित तिथि के पश्चात दस्तावेज परीक्षण हेतु किसी प्रकार का अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।