सूरजपुर जिले में स्कूल खुलते ही 2 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव, स्कूल के सभी छात्र हुए क्वारंटाइन
हिंद शिखर न्यूज सूरजपुर – जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के पंछीडांड के शासकीय स्कूल में 10वीं के 2 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों का कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिनमें से 10वीं कक्षा का एक छात्र और एक छात्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्कूल में दो छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हड़कंप मच गया है. बच्चों के संक्रमित पाए जाने के बाद आनन-फानन में स्कूल के प्राचार्य ने इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी. इसके बाद सभी छात्रों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है. स्कूल में करीब 140 छात्र आए हुए थे. जिनमें 9 से लेकर 12 तक के छात्र शामिल है. यहां ये बताना जरूरी होगा कि 11वीं और 12वीं क्लास के छात्रों का कोरोना टेस्ट पहले ही हो गया है. जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसके बाद आज 9वीं और 10वीं के छात्रों का कोरोना टेस्ट किया गया था.
Thanks