दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने किया अम्बिकापुर-अनुपपुर खंड का वार्षिक निरीक्षण, महाप्रबंधक के हाँथो सूरजपुर रेलवे स्टेशन के नवीनीकृत क्रू लॉबी का हुआ शुभारंभ
राकेश पाठक हिन्द शिखर न्यूज़ सूरजपुर । रेलवे जोनल महाप्रबंधकों द्वारा अपने क्षेत्र में आने वाले सभी मंडलों में चल रहे विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं का जायजा, उनकी प्रगति, कर्मचारियों के कल्याण आदि की जानकारी एवं अवलोकन हेतु वार्षिक निरीक्षण किये जाने की नियमित एवं आवश्यक व्यवस्था है। इसी संदर्भ में वार्षिक निरीक्षण के अन्तर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी, द्वारा शुक्रवार को बिलासपुर मंडल अंतर्गत आने वाले अम्बिकापुर-अनुपपुर सेक्शन का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण कार्यक्रम के तहत महाप्रबंधक एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष बिलासपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय तथा मंडल के शाखाधिकारियों के साथ सुबह 05.30 बजे अम्बिकापुर स्टेशन पहुंचे। अम्बिकापुर स्टेशन में प्रातः 09 बजे महाप्रबंधक द्वारा स्टेशन, यार्ड एवं रेलवे कालोनी का निरीक्षण किया गया। साथ ही उन्होंने अम्बिकापुर स्टेशन में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली तथा प्रगति कार्यों का जायजा लिया। साथ ही नवीनीकृत आरपीएफ बैरक तथा कालोनी में बनाये गए नवनिर्मित बाल उद्यान का शुभारंभ किया। बैरक परिसर में महाप्रबंधक ने वृक्षारोपण भी किया। अम्बिकापुर स्टेशन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया के प्रतिनिधियों से यात्री सुविधा विकास, सुरक्षा, संरक्षा, निर्माण परियोजनाओं जैसे अनेक गहन मुद्दों पर चर्चा की।
अम्बिकापुर स्टेशन से प्रातः 09.50 बजे महाप्रबंधक पूरी टीम के साथ अम्बिकापुर-अनुपपुर सेक्शन के निरीक्षण के लिए रवाना हुए। रास्ते में उन्होंने कमलपुर ग्राम एवं बिश्रामपुर स्टेशनों के मध्य किमी 1025/11-12 में स्थित मानव सहित समपार संख्या एबी-72 (जयनगर फाटक) का निरीक्षण किया। जिसमें हाइट गेज, रोड सरफेस, गेट बूम, हाइट स्पीड ब्रेकर इत्यादि की जांच की गई एवं ड्यूटी पर तैनात गेटमैन से संरक्षा संबंधित पूछताछ की तथा इंटरलाकिंग एवं अन्य पैरामीटर का अवलोकन किया। करंजी-सूरजपुर स्टेशनों के मध्य किमी 1006/13-14 में स्थित रेलवे ब्रिज क्रमांक 213 का निरीक्षण किया गया। इस दौरान करंजी-सूरजपुर सेक्शन में कार्यरत डीटीएम-33 गैंग टीम का निरीक्षण किया तथा गैंग के सदस्यों के साथ वार्तालाप कर रेलपथ में कार्य के दौरान की जाने वाली सावधानियों, संरक्षा संबंधी ज्ञान, उपकरणों की उपलव्धता आदि से संबधित जानकारी ली। साथ ही सूरजपुर स्टेशन का निरीक्षण कर वहाँ उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिये तथा नवीनीकृत क्रू लॉबी का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसके पश्चात उन्होंने दर्रीटोला स्टेशन का सरप्राइज निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने प्लेटफॉर्म, स्टेशन परिसर, पैनल रूम का निरीक्षण तथा रिकार्ड की बारीकी से अवलोकन किया।
नागपुर रोड़-उदलकछार स्टेशनों के मध्य किमी 942/17-943/10 में स्थित रेलवे ब्रिज क्रमांक 68 का निरीक्षण किया गया। साथ ही कर्व नं. 19/20 का निरीक्षण कर कर्व के मापदण्डों एवं रिकार्ड का गहनता पूर्वक अध्ययन किया। यहीं पर इंजीनियरिंग ट्रैक मशीन विभाग द्वारा स्माल ट्रैक मशीन से किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को प्रदर्शित कर दिखाया गया जिसका महाप्रबंधक ने अवलोकन किया एवं कर्मचारियों के कार्य संबंधी ज्ञान को परखा । उदलकछार स्टेशन में ट्रैक्शन सब-स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
महाप्रबंधक गौतम बनर्जी के सूरजपुर रेलवे स्टेशन आगमन के दौरान उनसे मिलने भैयाथान भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू व पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे। मंडल अध्यक्ष द्वारा शिवप्रसादनगर रेलवे स्टेशन से जुड़ी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया। उक्त ज्ञापन में बताया गया है कि शिवप्रसादनगर रेलवे स्टेशन को कोरिया जिले के टेंगनी में स्थापित किया जाना प्रस्तावित है जिसे शिवप्रसादनगर में ही रहने दिया जाए, साथ ही शिवप्रसादनगर रेलवे स्टेशन की ऊंचाई बढ़ाने बिजली,पानी, शौचालय की व्यवस्था टिकट सिस्टम प्रणाली प्रारम्भ करने अम्बिकापुर-जबलपुर ट्रेन का ठहराव करने सहित भँवराही समपार फाटक के स्थान पर ओवर ब्रिज निर्माण कराने की मांग किये हैं।