8 किलो गांजा समेत दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में, क्षेत्र में गांजा तस्करों में हड़कंप
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज़ पत्थलगांव। पत्थलगांव पुलिस लगातार ही आरोपियों पर कहर बनकर टूट रही है जहां पुलिस ने गैंगरेप के आरोपियों को महत्त्व के घंटे में पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा वहीं पुलिस ने फिर एक बार आरोपियों की घेराबंदी कर नजदीकी ग्राम शिवपुर में 8 किलो गांजा ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया। विदित हो शहरी क्षेत्र के आसपास की ग्रामीण सड़को का लगातार उपयोग गांजा तस्करी के लिए हो रहा है जिसे रोकने लिए मुखबिर की सूचना पर पुलिस तैनात नजर आ रही है। पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट 20 (ख) के तहत कार्रवाई की। पत्थलगांव थाना प्रभारी संत लाल आयाम ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर केे मार्गदर्शन में ग्राम शिवपुर में मुखबिर सूचना पर गांजा बेचने की फिराक में घूमते हुए दो आरोपी जलेंद्र चौहान निवासी ग्राम मुंडा, पालेश्वर चौहान निवासी ग्राम मुंडा गांव को पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया आरोपियों के पास से 1 पल्सर मोटरसाइकिल तथा बोरा और थैली में करीब 8 किलो मादक द्रव्य गांजा पाया गया आरोपियों के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में 20b एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है । कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षण संतलाल आयाम सहायक उप निरीक्षक के के साहू प्रधान आरक्षक नसीरूद्दीन अंसारी आरक्षक परमजीत सिंह आरक्षक तुलसी रात्रे आरक्षक कमलेश वर्मा का विशेष योगदान था।