26 जनवरी को अंबिकापुर सर्किट हाउस में महिला एवं उसकी पुत्री द्वारा मारपीट किए जाने से क्षुब्ध होकर कांग्रेस नेता ने की आत्महत्या की कोशिश
हिंद शिखर न्यूज अंबिकापुर। सरगुजा जिला कांग्रेस के नेता ओनिमेष सिन्हा ने चूहा मारने की दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है जिन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
ज्ञात हो कि 2 दिन पहले कांग्रेस नेता ओमिनेष सिन्हा के साथ एक महिला व उसकी पुत्री द्वारा सर्किट हाउस में उस वक्त मारपीट की गई थी जबकि सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री शिव डहरिया समेत पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे .सोशल मीडिया में सभी लोगों के सामने मारपीट करने का वीडीओ सामने आया था . घटना से क्षुब्ध होकर कांग्रेस नेता ने चूहा मारने की दवा खाकर अपनी जान देने की कोशिश की है. ओनिमेष सिन्हा का यह कहना है कि यह आज से 10 साल पुरानी बात है जब मारपीट करने वाली महिला के पति वीरेंद्र तिवारी के द्वारा सुरेश खरे के मकान को किराए में लेकर कब्जा किया हुआ था उस समय ओनिमेष सिन्हा ने इनकी मदद की थी . ये इनके पड़ोसी भी रह चुके हैं ओनिमेष सिन्हा का यह कहना है कि सौरभ तिवारी जो पहले उनके साथ रहते थे अब उनके द्वारा अपनी बहन और माँ को भेजकर यह सब घटना करवाया जा रहा है
लड़की के अपहरण के मामले मे ओनिमेष सिन्हा का कहना है कि एक दिन अचानक लड़की का फोन आया और उसने कहा कि उसके घर वाले उसका जबरदस्ती शादी भूटान में कर देना चाहते हैं उसके भाई द्वारा उसको बेचा जा रहा है और मेरी झूठी गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखाई जा रही है जिस पर इन्होंने लड़की को यह सलाह दी कि तुम बालिक हो जो भी तुम्हारे साथ हो रहा है सभी जानकारी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दो। जिस पर लड़की के परिवार वाले थाने में आकर पुलिस वालों पर दबाव बनाने लगे जिसके बाद तब से लेकर आज तक उनके द्वारा यह आरोप लगाया जाता है कि उन्होंने लड़की का अपहरण किया है बंधक बना लिया है
जिस पर लड़की का बयान लिया गया जिसमें लड़की ने कहा कि मेरा किसी ने अपहरण नहीं किया है मै स्वेच्छा से यहां हू यदि मै घर जाती हूं तो मेरे घर वाले मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं
देखें वीडियो
जहर सेवन के बाद होश में आए कांग्रेसी नेता ने सरगुजा और कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाया कि सर्किट हाउस में उनकी मौजूदगी पर उनपर महिलाओं के द्वारा हमला किया गया।
जहर का सेवन करने से पहले कांग्रेसी नेता ने कल रात फेसबुक में एक पोस्ट भी किया था जिसमें उन्होंने भगवान भोलेनाथ के पास जाने का जिक्र किया था फिलहाल कांग्रेस नेता की हालत खतरे से बाहर है।