72 वें गणतंत्र दिवस समारोह में संसदीय सचिव डॉ रश्मि आशीष सिंह ने की स्टेडियम ग्राउंड में ध्वजारोहण, नक्सल हमले में शहीद परिवार जनों, कोरोना वारियर्स एवं विभिन्न विभागों के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी हुए सम्मानित
हिंद शिखर न्यूज सूरजपुर | 72 वे गणतंत्र दिवस समारोह बालक हाई स्कूल स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में डॉ रश्मि आशीष सिंह, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण विभाग के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेष कुकरेजा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाष छिकारा एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ रश्मि आशीष सिंह ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। तत्पश्चात शांति के प्रतीक रंगीन गुब्बारे उड़ाकर शांति का संदेश दिया। इसके बाद कार्यक्रम में जिले के कोरोना वारीयर्स एवं कार्यालयों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान संसदीय सचिव डॉ रश्मि आशीष सिंह के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर किया गया।
संसदीय सचिव ने नक्सल हमले में शहीद परिवार जनों को श्रीफल एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया
संसदीय सचिव डॉ रश्मि आशीष सिंह ने 26 जनवरी को 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर नक्सल हमले में शहीद परिवार जनों से मुलाकात कर श्रीफल एवं शॉल भेंट कर सम्मानित की। सहायक प्लाटून कमांडर कृष्णनाथ किंडो जो कि 15 फरवरी 2017 को जिला कोंडागांव अंतर्गत ग्राम हासेल, एरेण्डबाल, तुमड़ीबाल, ऑलबाड़ की पहाड़ी में नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान गोली लगने से शहीद हो गए थे।
शहीद प्लाटून कमांडर मानसिद्ध कुजूर ग्राम बंदरचूआ, जिला जषपुर जो 16 अक्टूबर 1998 को छत्तीसगढ़ सषस्त्र बल पांचवी बटालियन जगदलपुर के बीजापुर कैंप में पदस्थापना के दौरान नक्सली सर्चिंग के दौरान बम ब्लास्ट होने से घटनास्थल पर ही शहीद हो गए थे।
संसदीय सचिव ने कोरोना वारियर्स एवं विभिन्न विभागों के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें पुलिस विभाग से उप पुलिस अधीक्षक प्रकाष सोनी को उत्कृष्ठ पर्यवेक्षण अधिकारी के लिए, उत्कृष्ट विवेचना के लिए निरीक्षक विवेक तिवारी थाना प्रभारी प्रतापपुर, उत्कृष्ठ थाना प्रभारी के लिए निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी जयनगर सहित अन्य 20 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
चिकित्सा विभाग से डाॅ. शषि तिर्की, सिविल सर्जन एवं डाॅ. नरेन्द्र कुमार गुप्ता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सूरजपुर को राज्य सरकार की महत्वाकाक्षी योजना अंतर्गत डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत मरीजों को लाभ देने में उत्कृष्ठ कार्य किये जाने पर प्रषस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। इसी तरह चिकित्सा विभाग से उत्कृष्ठ कार्य करने वाले डाॅ. आर.एस.सिंह, डाॅ. अनिता पैकरा, राजेष कुमार वर्मा, डाॅ राकेष सिंह, डाॅ. कुलदीप द्विवेदी एवं 8 अन्य स्वास्थ्य कर्मियों, परिवहन विभाग से अतुल असैया, लोक निर्माण विभाग से हर्षद साहू, कल्याण सिंह पोर्ते, समग्र षिक्षा अभियान से शषिकांत सिंह, जिला कार्यालय सूरजपुर सुरेष भारती, नगरपालिका परिषद सूरजपुर से सतीष किण्डो, संजय नाग, संतोष कुमार सोनवानी एवं अन्य 5 कर्मियों को नगर पंचायत विश्रामपुर से दो अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी उपसंभाग सूरजपुर नरेष कुमार बाड़ा, छ.ग. स्टेट पावर डिस्ट्रीब्युषन कंपनी लिमि. सूरजपुर से जगरत राम तामले, उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएं सूरजपुर से पूना राम कुर्रे, उप संचालक, पषु चिकित्सा सेवायें जिला सूरजपुर से नवासाय राम, पिलेष्वर, जिला सेनानी नगर सेना अग्निषासन आपाकालीन सेवाएं से देवकुमार राजवाडे़, छत्रपाल सिंह एवं अन्य तीन कर्मियों को, महिला एवं बाल विकास विभाग सूरजपुर से सखी वन स्टाॅप सेन्टर, इंद्रकुमारी तिवारी, महेष्वरी राजवाडे़, मीरा देवांगन, कृष्णा सिंह, सहायक संचालक, मछली पालन जिला सूरजपुर से रामस्वरूप पीपर, जिला आयुर्वेद अधिकारी सूरजपुर से डाॅ. अनिल शर्मा, डाॅ. मोतीलाल कुषवाहा, डाॅ. संध्या पाण्डेय, डाॅ. संतोष सिंह, सहायक संचालन उद्यान से आषिष कुमार सिंह, जिला पंचायत सूरजपुर से आलोक भुवाल, कार्यालय उपसंचालक समाज कल्याण विभाग सूरजपुर से सुरेष कुमार गुप्ता स्वप्रेरणा एवं सेवाभाव से नियमित रूप से सहयोग प्रदान करने के लिये सम्मानित किया गया है।
इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एन.मोटवानी, संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, डिप्टी कलेक्टर वाहिदुर्रह्मान सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मंच का संचालन अषोक उपाध्याय एवं राकेष मोहन मिश्रा एवं सुमन वर्मा द्वारा किया गया।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण
26 जनवरी 2021 को 72 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया। साथ ही अपने मन की बात कही की हम सब एक टीम है और इसी भावना के साथ हमें कार्य करना हैं।
कलेक्टर ने कहा कि अभी कोरोना का समय है। हमें स्वयं को सुरक्षित रखते हुए कार्य करना है। कार्यालयीन कार्य को करते हुए पारिवारिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करना है। हमारे सामने कठिनाईया कई तरह से अवरोध उत्पन करेंगी। जिससे हमे विचलित नही होना हैं, और हमें अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निरंतर निर्वहन करना है।
इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एन.मोटवानी, संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, डिप्टी कलेक्टर वाहिदुर्रह्मान सहित कार्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।