गणतंत्र दिवस के अवसर पर सद्भावना रोमांचक क्रिकेट मैच में पत्रकार इलेवन ने पुलिस इलेवन को हराया
राकेश पाठक ,भैयाथान। गड़तंत्र दिवस के मौके पर भैयाथान हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का क्रिकेट मैच काफी रोमांचकारी रहा। मैच भैयाथान पत्रकार इलेवन एवं पुलिस इलेवन के बीच खेला गया। जिसमे पत्रकार इलेवन की ओर से टीम की कप्तानी संभालते हुए प्रकाश दुबे ने अपनी टीम के खिलाड़ी शैलेन्द्र गुप्ता व पुलिस टीम के कप्तान अभिषेक पांडेय सहित उनके साथी खिलाड़ियों के साथ टीम का नेतृत्व किया। पत्रकार इलेवन की ओर से प्रकाश दुबे , शैलेन्द्र गुप्ता, सुनील साहू, शांतनु गोयल,राकेश पाठक,संदीप पाल,सिद्धार्थ सिंह,अनूप जायसवाल,उदित,मिथलेश ठाकुर,रौनक पाण्डेय, ने मैच खेला ।
इस सद्भावना मैच में पत्रकार इलेवन टीम के प्रकाश दुबे, ने टास जीतकर पहले बल्ले बाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित10 ओवर की पहली पारी में 6 विकेट खोकर 107 रन बनाकर पुलिस इलेवन को जीत के लिए 108 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने दूसरी पारी में पुलिस इलेवन ने 6 विकेट खोकर 107 रन बनाया और मैच ड्रा हो गया जिसमे सुपर ओवर खेलते हुए पत्रकार इलेवन खिलाड़ी शैलेन्द्र गुप्ता ने 5 वे गेंद पर गिल्ली उखाड़कर मैच अपने नाम कर लिया।इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह,जनपद सीईओ आर बी तिवारी सहित पुलिस इलेवन के कप्तान अभिषेक पांडेय सहित उनकी टीम मौजूद रही।