कोरोना वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट के परिसर में लगी आग, अदार पूनावाला बोले- सभी सुरक्षित हैं
हिंद शिखर न्यूज । देश को कोरोना वैक्सीन देने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल गेट 1 के अंदर एसईजेड 3 बिल्डिंग की चौथी और पांचवीं मंजिल पर आग लग गयी है मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची।
खबर है कि दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं में से एक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में जहां कोरोना की वैक्सीन तैयार की जा रही है वो जगह पूरी तरह सुरक्षित है सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बताया है कि यह आग एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी है और इससे वैक्सीन निर्माण पर कोई असर नहीं पड़ा है
वहीं, पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने बताया है कि हमें 2:45 बजे सीरम इंस्टीट्यूट की एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची सभी लोगों को निकाल लिया गया और 1 घंटे में आग बुझा दी गयी इस इमारत में वैक्सीन का प्लांट या भंडारण नहीं किया जा रहा था
सीरम इंस्टीट्यूट के सीइओ अदार पूनावाला ने कहा, आपकी चिंता और प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद. आग लगने से किसी की जान नहीं गई है और न कोई घायल हुआ है सिर्फ कुछ मंजिलों को नुकसान पहुंचा है