कोरोना ब्रेकिंग : पत्थलगांव में पवन वैष्णव को लगा कोरोना का पहला टीका ताली बजाकर पत्थलगांव के अधिकारी कर्मचारी एवं डॉक्टरों ने किया स्वागत, डाक्टर मिंज ने वैक्सीन के बारे में अफवाहों से बचने के लिए दी सलाह
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव। कोरोना वैक्सीन का पहला टीका पत्थलगांव सिविल अस्पताल में फार्मासिस्ट पवन वैष्णव को लगाया गया।इस दौरान इसके पूर्व कार्यक्रम में सभी अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। कार्यक्रम में समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल एवं डीएचओ रणजीत ठाकुर,कार्यक्रम अधिकारी पुष्पेन्द्र सोनी,बीएमओ डॉ मिंज विशेष रूप में मौजूद रहे।इस अवसर पर महेंद्र अग्रवाल ने कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ विभाग को बधाइयां दीं।विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें और सरकार आपको वैक्सीन से संबंधित हर अपडेट समय-समय पर देती रहेगी।
पत्थलगांव में कोरोना टीका को लेकर नागरिकों एवं अधिकारी कर्मचारियों में काफी उत्साह एवं उमंग था जो पहला टीका लगाने के दौरान खुलकर देखने को मिला जहां सभी ने तालियां बजाते हुए पहला टीका लगवाने वाले पवन वैष्णव का स्वागत तालियां बजाकर किया वही आज सिविल अस्पताल में पहले दिन 100 कोरोनावारीयर को टीका लगाया जाएगा।