सचिवों की हड़ताल जारी,समर्थन में आयी भाजपा , हड़ताल को बताया जायज.. भैयाथान मंडल अध्यक्ष ने पदाधिकारियों के साथ धरना स्थल पर पहुंच कर दिया समर्थन
राकेश पाठक , हिंद शिखर न्यूज भैयाथान । इन दिनों प्रदेश भर के पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर कलम बंद, काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। पर एक पखवाड़ा बीत गया है शाशन स्तर से इनको किसी भी प्रकार आश्वाशन नही मिला जिससे सचिव संघ काफी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। और जिला सूरजपुर के सचिव संघ के द्वारा भूख हड़ताल करने को लेकर जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं । वहीं दूसरी ओर सचीवों के हड़ताल को वरिष्ठ करारोपण अधिकारियों ने भी जायज बताया है। ज्ञात हो कि सचिवों के हड़ताल के वजह से ग्राम स्तर के कार्य प्रभावित हो रहे हैं ,कार्य प्रभावित न हो उसको ध्यान में रखते हुये जिला पंचायत सीईओ के द्वारा वरिष्ठ करारोपण अधिकारियों को सचिवों का कार्य करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है पर वरिष्ठ करारोपण अधिकारी संघ के द्वारा सचिवों के मांग को जायज बताते हुए सचिवों के कार्य को करने के लिए मना कर रहे हैं। सचिवों के इस हड़ताल को विपक्ष में बैठे भाजपा ने भी समर्थन दिया है मंगलवार को भाजपा के मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू सहित मंडल भर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता धरना स्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिए। और कहा कि सचिवों की मांग जायज है, भाजपा आपके जायज हक के लिए आपके साथ है, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप सिंह ने भी पंचायत सचिवों को संबोधित करते हुए उनकी मांग के समर्थन में अपनी बात रखी। इस दौरान कृष्णदत्त तिवारी, लालचंद शर्मा,शांतनु गोयल, प्रकाश दुबे ,अमन प्रताप सिंह,राजेश पांडेय,सहित काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित पंचायत सचिव उपस्थित थे।