छत्तीसगढ़जशपुरसरगुजा संभाग

फरसाबहार पुलिस द्वारा किसान की गई पिटाई के मामले में जाँच करने पत्थलगाँव एसडीओपी टीम के साथ ग्राम पंचायत रनई पहुँचे…किसान के पिटाई मामले में भड़का यादव समाज जांच करनेआये एसडीओपी को रास्ते से बुलाया वापस

 

 

 

 

कुनकुरी/फरसाबहार- फरसाबहार पुलिस द्वारा किसान की पिटाई के मामले में जाँच करने पत्थलगाँव एसडीओपी पूरी टीम के साथ ग्राम पंचायत रनई पहुँचे हैं।एसडीओपी के द्वारा पीड़ित किसान ललित उर्फ जोगेंद्र यादव एवं आस पास मौजूद ग्रामीणों से शनिवार की शाम हुई घटना के बारे में पूछ ताछ की जा रही है। मौके पर ग्रामीणों के साथ जशपुर जिला पंचायत उवाध्यक्ष उपेंद्र यादव ,महकूल समाज के जिलाध्यक्ष गणेश यादव सहित महकूल समाज के अन्य नेता भी मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि एसडीओपी पूरी टीम के साथ दोपहर को ही रनई पहुँच गए थे और पीड़ित एवं ग्रामीणों से मौखिक तौर पर चर्चा करके वापस लौट रहे थे लेकिन मौखिक पूछ ताछ से न तो पीड़ित संतुष हुआ न ही समाज के नेता इसलिए समाज के नेताओ ने पीड़ित एवं गवाहों का लिखित में बयान लेने की मांग की ।इनकी मांग पर एसडीओपी पुनः रनई वापस लौटे और पीड़ित का लिखित में बयान लेना शुरू कर दिया ।
आपको बता दें कि बीते कल याने शनिवार को खेत मे काम करने वाले मजदूर के घर के सामने खड़े ललित उर्फ जोगेंद्र यादव को फरसाबहार पूलिस थाना के जवानों ने जमजर पिटाई कर दी थी इसके बाद गाँव मे पूलिस के खिलाफ आक्रोश इतना बढ़ गया कि ग्रामीण पीड़ित किसान को लेकर रात में ही थाना पहुँच गए और रात को फरसाबहार थाने में पुलिसकर्मियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर ली गयी। अब इस मामले की जाँच एसडीओपी कर रहे हैं।

क्या कहते हैं महकुल यादव समाज के पदाधिकारी :

फरसाबहार पुलिस द्वारा किसान की गई पिटाई के मामले में महाकुल समाज के प्रदेश महासचिव दीपक बारीक ने हिंद शिखर संवादाता से कहा:

समाज के निर्दोष सदस्य ललित उर्फ जोगेंद्र यादव को जिस प्रकार से पिटा गया है वह अमानवीय है ऐसे पुलिस कर्मियों के ऊपर एफ़आइआर कर तत्काल कार्यवाही होना चाहिए कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में महाकुल समाज कार्यवाही हेतु उग्र अंदोलन करने पर मजबूर होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button