सरगुजा संभाग
बर्फीली हवा से कड़ाके की सर्दी, ठंड से कंपकंपाया छत्तीसगढ़ का शिमला मैनपाट जमाव बिंदु पर पहुंचा पारा , ओस की बूंद जमने से बिछ गई सफेद चादर.. देखें वीडियो
महेश यादव हिंद शिखर न्यूज मैनपाट । छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में जमाव बिंदू पर पारा के पहुंच जाने से आज सुबह जमकर पाला पड़ा . ओस की बूंदे जम गई वहीं घांस पैरावट में बर्फ की सफेद चादर बिछ गयी. मैनपाट में आज इस सीजन का सबसे ठण्डी रात रही. पिछले दो दिनों से मैनपाट में चल रही रही सर्द हवाओं से सरगुजा में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है पारा दो से तीन डिग्री तक लुढ़क गया है ।
जिसके कारण हाड़ कंपकंपा देने वाली ठण्ड पढ़ रही है जिससे आम जनमानस बेहाल है . दिन भर ठण्डी हवाएं चलने से ठिठूरन बढ़ रही है वहीं रात के तापमान में भी लगातार गिरावट आने से पहाड़ी व मैदानी इलाकों में पाला पड़ना शुरू हो गया है ।