पुलिस डाल-डाल, चोर पात-पात थाने के नाक के नीचे से खड़ी पिकअप से स्टेपनी चोरी
मुकेश अग्रवाल , हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव- गत दिनों लोक सेवा केंद्र में हुवे लाखो के सामान की चोरी का खुलासा दो दिवस के भीतर करने के बाद अन्य चोरी की घटनाओ के खुलासे हेतु पुलिस पूरे पत्थलगांव शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर नजर गड़ाई हुई है। रात्री गश्त के दौरान तमाम चौकों व संदिग्ध जगहों पर पुलिस के जवान तैनात हैं। मगर लगता है कि पुलिस जहां डाल-डाल पे पहरा दे रही है, तो चोर उनसे भी चार कदम आगे कदम आगे पात-पात दिखाई देते है।पुलिस की तमाम मुस्तैदी के बावजूद चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।हरितदेर रात चोरो ने पुलिस के नाक के निचे ही ठीक थाने के बगल में खड़े पिकअप से स्टेपनी पार कर दिया मिली जानकारी के मुताबिक़ थाना के सामने अस्पताल के पीछे तिरुपति इंटरप्राइजेज संचालक आलोक अग्रवाल की खड़ी पिकअप से स्टेपनी चोरी हो गई एक ओर लगातार चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस लगातार सक्रियता के साथ क्षेत्र में मुतैदी से तैनात नजर आ रही है वही चोरो ने ठीक थाना के पास से ही चोरी की वारदात कर पुलिस को फिर से खुला चैलेन्ज दे दिया है पुलिस की तमाम मुस्तैदी के बावजूद चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
माह भर से चोरों ने पुलिस को दी चुनौती
पत्थलगांव थाने में माह भर से लगातार ही चोरों ने चोरी कर पुलिस की नाक में दम कर रखा है ।पत्थलगांव के भातुडांड रोड से खड़ी मारुति वैन से कपड़ा चोरी ,अंबिकापुर रोड मैं खड़ी गाड़ी से कपड़ा चोरी, लुडेग में घर के बाहर से पिकप चोरी, लुडेग के मेन रोड से किराना सामानों की चोरी सहित दर्जनों मोटरसाइकिल की चोरी आज तक पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है ।पुलिस एक मामले को सुलझा कर दम भी नहीं लेती है दूसरी वारदात कर चोर पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर देते हैं।अब देखना यह है चोरियों के मामले पर से कब पर्दा हटता हैं। जिले में अपराध के नाम से विख्यात नट समुदाय पर पुलिस का कब कहर टूटता है देखने वाली बात है।