छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी का 163वॉ शहीद दिवस उदयपुर के ग्राम डूमरडीह में धूम धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
उदयपुर । छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह (सोनाखान)जी का 163वॉ शहीद दिवस 19दिसम्बर 2020दिन शनिवार को विकास खंड उदयपुर के ग्राम डूमरडीह में बडी़ धूम धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र अमर शहीद वीर नारायण सिंह ( सोनाखान)जी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर पारम्परिक तरिके से बैगा भुमका द्वारा पूजा अर्चना कर फुल माला चढाया गया। यह आयोजन गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन, गोंडवाना महासभा, गोंडवाना युवा प्रभाग,जीएसयू एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लॉक ईकाई उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया ।ग्राम डूमरडीह से भव्य रैली निकाल कर नाचते गाते शहीद वीर नारायण सिंह अमर रहे के नारा लगाते हुए शहीद वीर नारायण सिंह चौक में पहुँच कर पूजा अर्चना करके गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के लोगों द्वारा पुनः नाचते गाते कार्यक्रम स्थल ग्राम डूमरडीह में जाकर आमसभा के रुप तब्दील हुआ ।तत्पश्चात समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह जी के जीवनी पर प्रकाश डाले तथा उनके चलाये रास्ते पर चलने के लिए उपस्थित समाज के लोगों को प्रेरित किया गया ।तथा समाज के लोगों ने भी शहीद वीर नारायण सिंह जी व पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी के रास्ते पर चलने तथा मुलनिवासी समाज का एकरूपता बनाने का प्रण लिये । कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय नवल सिंह वरकडे़ जिला अध्यक्ष गों.ग.पा.जिला सरगुजा मुख्य अतिथि उमेश्वर सिंह अर्मो सरपंच ग्राम पंचायत पतुरियाडांड पोडी़ उपरोडा़ जिला कोरबा विशिष्ट अतिथि प्रभूनारायण श्याम ब्लॉक अध्यक्ष गों.ग.पा.प्रेमनगर जिला सूरजपुर,सम्माननीय अतिथि सुरेन्द्र सिंह करियाम बालसाय कोर्राम, मनबोध सिंह मरकाम,गनेश्वर सिंह टेकाम विजय कोर्राम सरपंच ,देवसिंह करियाम. श्रीपाल पोर्ते सरपंच,जयनंदन सिंह पोर्ते सरपंच,प्रदीप मरकाम अध्यक्ष जीएसयू सरगुजा जीतम सिंह उइके,भूपनाथ मराबी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जयसवाल सोरी,रायभान मराबी, नवीन सिंह मराबी सरपंच मुन्शीप्रसाद पोर्ते, दीपन नेटी, ठाकुर ओरकेरा, मंगल साय मरपच्ची
कार्यक्रम में उपस्थित समलसिंह अर्मो, रावेन सिंह कोर्राम,रामजीत आरमोर, श्रवण सिंह वरकडे़,गोविंद सिंह वरकडे़,रामलाल करियाम,राजु राम मरकाम, राजेश सर्वटे, देवलोचन सिंह उइके, तेजूराम पोर्ते, महेश कुमार कुसरो,शिवरतन सिंह मरावी,बैगाराम पोर्ते,अनिता सिंह वरकडे़,सुमन सिंह आयम,दुबनी करियाम कलावती पोर्ते, आंचल कमरों, सावित्री वरकडे़, जानकी पावले, ऋषि कुमार सर्वटे, देवेन्द्र सिंह,महेश सिंह,चन्दन सिंह मराबी, सुखनंदन पोर्ते,धर्मपाल पोर्ते,चंदन सिंह पोर्ते,अम्बिका पोर्ते,विनोद पोर्ते, देवशंकर मराबी, सुमार साय कुसरो, व आदिवासी समाज के मातृ शक्ति पितृ शक्ति नौजवान साथी युवा/ युवती छात्र/छात्राएं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे ।