खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने झिलमिली थाना परिसर में एसपी व एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को किया सम्मानित कहा देश में उत्कृष्ट स्थान आना गौरव की बात
हिंद शिखर न्यूज खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने देश में चैथे स्थान पर आए उत्कृष्ट थाना झिलमिली परिसर में एसपी राजेश कुकरेजा एसडीओपी मंजू लता बाज, थाना प्रभारी चित्रलेखा साहू को शाल श्रीफल से सम्मानित करते हुए बधाई दी। उन्होनें थाना परिसर में अपने उद्बोधन में कहा कि यह बड़े ही गौरव की बात है कि इस थाने को देश में चैथा स्थान मिला है इसकी मुझे भी अपार खुशी है और मैं भी अपने आप को रोक नहीं पाया और आप सभी को बधाई और सम्मान के लिए आपके बीच में आया हूं। ऐसा बहुत ही कम समय आता है जब पुलिस का सम्मान किया जाता है वैसे भी पुलिस सभी के निशाने पर होती है यह पुलिस के लिए भी गौरव की बात है इसके लिए पुलिस अधीक्षक राजेष कुकरेजा व उनके पूरे टीम को बधाई देता हूं और सम्मान इसलिए करना चाहता हूं ताकि अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलती रहे पुलिस हमेशा विपरीत परिस्थिति में भी हमारे लिए तत्पर होती है।