चिक चिकवा समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंप समाज को अनुसूचित जाति में आरक्षण का लाभ दिलाने की मांग की
दानिश खान, हिंंद शिखर न्यूज जशपुर –– चिक चिकवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु कुलदीप के नेतृत्व में समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा है,इस ज्ञापन में समाज को अनुसूचित जाति में आरक्षण का लाभ दिलाने हेतु का मांग किया गया है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वासन दिया है कि वे इन मांगों पर विचार करेंगे।
ज्ञात हो की इस समय दो दिवसीय जशपुर जिला प्रवास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर जिला में हैं।यहाँ श्री बघेल से चिक चिकवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप विष्णु ने समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर समाज के लोगों को अनुसूचित जाति में आरक्षण का लाभ दिलाने का मांग किये हैं,प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे गये ज्ञापन के अनुसार उन्हें अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से अनुसूचित जाति में आरक्षण का लाभ मिल रहा था लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद वे इससे वंचित हो गये हैं।राज्य में उनकी आबादी 2.5 लाख से भी ज्यादा की है।उन्हें जातिप्रमाण पत्र सहित अन्य चीजों में भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।इन सब समस्याओं को सविस्तार मुख्यमंत्री भूपेश से साझा समाज के प्रतिनिधिमंडल द्वारा किया गया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज की समस्याओं को गंभीरता से सुनने का बाद आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही इस पर विचार कर उचित कदम उठाएंगे।