प्रतापपुर में उचित मूल्य दुकानों के लिए 17 दिसम्बर तक आवेदन
हिंद शिखर न्यूज़। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतापपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड प्रतापपुर में शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत शंकरपुर, घाटपेण्डारी, खैराडीह, मसगा, बटई पड़ीपा, झींगादोहर, चांचीडांड-2, षिवपुर, रमगवां, मांडीडांड, बरौल, दुलदुली, गोवर्धनपुर, गणेषपुर, मझगवां, सुखदेवपुर, सिलफिली, पेण्डारी, पार्वतीपुर, करंजवार, अंजनी का नवीन आबंटन किया जाना हैं। जिसके लिए आमजनों, सहकारी समितियाॅ, वृहद आदिम जाति बहुउद्देषीय सहकारी समिति (लेम्पस, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा स्थानीय स्वषासीय निकाय के इच्छुकउम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जिसमें इच्छुक संस्था 17 दिसम्बर 2020 तक कार्यालयीन समय शाम 5ः30 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय प्रतापपुर में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप अनुसार आवेदन जमा कर सकते हैं।