मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्राथमिक कक्षा के बच्चों के अंग्रेजी वार्ता से हुए अभिभूत..पत्थलगांव के चर्चित रुचिका भारद्वाज के आज तक लापता को लेकर परिजनों ने आत्महत्या की दी धमकी..मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यास ,भूमि पूजन
मुकेश अग्रवाल हिंद शिखर न्यूज पत्थलगांव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जशपुर प्रवास के दौरान यहाँ डीपाटोली स्थित आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय के चैथी एवं दूसरी कक्षा के विद्यार्थियो ने स्वागत गीत से मुख्यमंत्री का स्वागत किया और अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्थापना के लिए धन्यवाद दिया। बच्चों ने जशपुर के ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहर तथा पर्यटन स्थल की जानकारी बहुत ही सहज तरीके से आपसी संवाद के माध्य्म से प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री बघेल ने प्राथमिक कक्षा के नन्हे बच्चों के मुख से धारा प्रवाह अं ग्रेजी सुनकर अभिभूत हुए। उन्होंने बच्चों को शाबाशी देते हुए खूब पढ़ाई कर जशपुर का नाम रोशन करने कहा।
मुख्यमंत्री ने स्कूल के प्रयोगशाला, स्टाफ रूम सहित विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्कूल के प्राचार्य सरोज संगीता भोई से शिक्षको की भर्ती तथा ऑनलाईन क्लास के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अभी कोविड-19 के कारण स्कूल नही खुलेंगे लेकिन ऑनलाईन क्लास निरंतर जारी रखें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त शिक्षको से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि जिस उद्देश्य से इस स्कूल की स्थापना की गई है उसे पूरा करने में आप लोगो की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।
पत्थलगांव क्षेत्र के लनझियापारा में 4 साल की बच्ची रुचिका भारद्वाज के लापता हो जाने के 7 महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक लापता बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल जाने को लेकर परिजनों में काफी रोष व्याप्त है आज सीएम भूपेश बघेल के जशपुर कार्यक्रम के दौरान लापता हुई बच्ची के माता-पिता ने पहुंचकर सीएम बघेल से बच्ची को ढूंढ लाने गुहार लगाई परिजनों ने सीएम भूपेश बघेल की सभा में पहुंचकर भूपेश बघेल को आवेदन दिया है परिजनों ने जल्द ही बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाने की स्थिति में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जताते हुए आत्महत्या किए जाने तक की धमकी दे डाली है।
सीएम भूपेश के स्वागत के दौरान रोने लगी महिलाएं,सीएम ने स्वागत छोड़ बुलाया महिलाओ को महिलाओं ने पुलिस पर लगाया यह आरोप
सीएम भूपेश बघेल से शिकायत करने पहुंचे महिलाओ ने बगीचा थाना प्रभारी पर लगाया पैसे लेने के बावजूद पिटाई किये जाने का आरोप लगाया, जैसे ही मंच पर सीएम का स्वागत कार्यक्रम चल रहा था अचानक से दर्शक दीर्घा से कुछ महिलायें रोने चिल्लाने लगी और सीएम कि ओर गुहार लगाते हुवे दौड़ने लगी ,जिससे किछ देर तक स्वागत कार्यक्रम अवरिद्ध हो गया महिलाये अपना ध्यान सीएम की तरफ खीचने में कामयाब रही मुख्यमंत्री ने स्वागत बीच मे छोड़कर महिलाओं को बुलाकर इनकी समस्या पूछा तो महिलाओं ने किसी केश को लेकर बगीचा पुलिस पर आरोप लगाया कि केश को निपटाने पुलिस ने पैसे भी लिए और महिलाओं के साथ मारपीट भी किया सीएम ने जशपुर विधायक को पूरा मामले की जांच कर कार्रवाई करने के मौके पर ही निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिले को 792 करोड़ रूपए 86 लाख रूपए की लागत के 196 विभिन्न विकास कार्याें की सौगात दी
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जशपुर जिला सुंदर जिला है और इससे भी सुंदर हैं यहां के लोग, उन्होंने कहा कि लेकिन मैं यह कहूंगा कि फिर भी जशपुर जिला पिछड़ा जिला है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे हमने वनोपज को खरीदा है। 3 माह के अंदर सारे राशन कार्ड आधार कार्ड से जोड़ दिया गया। कोरोना काल मे जो बाहर से आये उनको भी जोड़ा गया। 3 माह का राशन मुफ्त में बंटवाया गया, यह देश मे उदाहरण है। 22 हजार कोरनटाइन सेंटर खोला। जशपुर में सन्ना तहसील बनाया गया, 17 नए पंचायत बनाये गए। छत्तीसगढ़ में मंदी नहीं है।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ का मॉडल पूरे देश का मॉडल बन गया है। पूरे हिंदुस्तान में ऐसा कोई मुख्यमंत्री नहीं है जो पदभार ग्रहण करते ही चार घण्टे के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर दे, 2500 रुपये में धान खरीदे। प्रदेश के निवासियों को विश्वास है कि विपत्ति में भूपेश सरकार जनता के साथ खड़ी है। सभा को शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने भी संबोधित किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 655 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत के 94 कार्याें का भूमिपूजन और 137 करोड़ रूपए की लागत के 102 कार्याें का लोकार्पण किया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, विधायक जशपुर विनय भगत, रायगढ विधायक प्रकाश नायक, लैलूंगा विधायक चक्रधर सिदार सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में प्रबुद्व नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले में 568 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से बनने वाली 64 सड़कों के लिए भूमि पूजन किया। इन कार्याें में से लोक निर्माण विभाग द्वारा 359 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत से बनाई जाने वाली 32 सड़कों के कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 205 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से बनने वाली 28 सड़कें और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 52 लाख रूपए की लागत से बनने वाली 4 सड़कंे शामिल हैं। इनमें से अनेक सड़कों पर पुल-पुलियों के निर्माण के कार्य भी किए जाएंगे। इन कार्याें के पूर्ण होने से जशपुर जिले के ग्रामीण अंचलों में लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 38 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से पूर्ण हो चुके सड़कों के 40 कार्याें का लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री ने वनांचल के इस जिले में क्रेडा द्वारा लगभग 62 करोड़ 68 लाख रूपए की लागत से पूर्ण किए गए सोलर सिंचाई पम्पों, सोलर होम लाईट और सोलर प्लांट स्थापना के पूर्ण हो चुके कार्याें का लोकार्पण किया। इन कार्याें में सौर सुजला योजना के अंतर्गत 47 करोड़ 85 लाख रूपए की लागत से स्थापित किए गए 1927 सोलर सिंचाई पम्प स्थापना के कार्य, 2 करोड़ 9 लाख रूपए की लागत से गौठानों और चारागाहों में पेयजल के लिए स्थापित 74 सौर ंिसंचाई पम्पों, 6 करोड़ 29 लाख रूपए की लागत से पेयजल के लिए स्थापित किए गए 110 सोलर ड्यूल पम्प, 5 करोड़ 30 लाख रूपए की लागत से लगाई गई 1301 सोलर होम लाईट और 1 करोड़ 15 लाख रूपए की लागत से जशुपर बगीचा और पत्थलगांव के न्यायालय एवं व्यवहार न्यायालय में स्थापित किए गए 4 सोलर पॉवर प्लांट स्थापना का कार्य शामिल है।
बघेल ने जशपुर जिले में 28.60 करोड़ रूपए की लागत से सौर सुजला योजना के अंतर्गत 1 हजार सौर सिंचाई पम्पों की स्थापना के कार्य, 4.96 करोड़ रूपए की लागत से गौठानों और चारागाहों में पेयजल हेतु स्थापित किए जाने वाले 150 सौर सिंचाई पम्पों, 6.66 करोड़ रूपए की लागत से जल जीवन मिशन के अंतर्गत 45 सोलर ड्यूल पम्प और टंकी स्थापना के कार्याें का भूमिपूजन भी किया।
बघेल ने जिन कार्याें का भूमिपूजन किया उनमें जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र के 217 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत के 23 विकास कार्य, पत्थलगांव क्षेत्र के 164 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत के 23 कार्याें तथा जशपुर क्षेत्र के 273 करोड़ 95 लाख रूपए की लागत के 48 कार्यों शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने जशपुर में जिन कार्याें का भूमिपूजन किया उनमें 83.45 करोड़ रूपए की लागत से 29.40 किलोमीटर लम्बे कुनकुरी-तपकरा मार्ग के उन्नयन कार्य, 75 करोड़ रूपए की लागत से 26.60 किलोमीटर लम्बे बगीचा-कामारिमा-सन्ना मार्ग का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 28.06 करोड़ रूपए की लागत से 10 किलोमीटर लम्बे चराईडाड़-बगीचा मार्ग का उन्नयन कार्य, 15.16 करोड रूपए की लागत से 7 किलोमीटर लम्बे बटईकेला-समदुरा मार्ग निर्माण कार्य, 14.44 करोड़ रूपए की लागत से 9.20 किलोमीटर लम्बे लुड़ेग-तपकरा-लवाकेरा मार्ग का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य, 14.97 करोड़ रूपए की लागत से 21 किलोमीटर लम्बे महादेवडांड से बिमड़ा मार्ग निर्माण, 8.92 करोड़ रूपए की लागत से ईब एनीकट योजना, जशपुर क्षेत्र में 18.27 करोड़ रूपए की लागत से 10 किलोमीटर लम्बे जशपुर-आस्ता-कुसमी मार्ग का उन्नयन एवं नवीनीकरण के कार्याें शामिल हैं।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने 137.09 करोड़ रूपए की लागत के जिन 102 कार्याें का लोकार्पण किया, उनमें कुनकुरी क्षेत्र में पूर्ण किए गए 33 करोड़ 12 लाख रूपए की लागत के 25 कार्य, पत्थलगांव में 9 करोड़ 43 लाख रूपए के 19 कार्य और जशपुर के 94 करोड़ 54 लाख रूपए की लागत के 58 कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा 12 करोड़ की लागत से पूर्ण किए गए 7 कार्याें, लोक निर्माण विभाग द्वारा 33 करोड़ 13 लाख रूपए की लागत से पूर्ण किए गए 15 कार्याें, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 20 करोड़ 78 लाख रूपए की लागत से पूर्ण किए गए सड़क निर्माण के 33 कार्याें, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 45 लाख रूपए की लागत से पूर्ण किए गए 2 कार्याें, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा 14 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत से पूर्ण किए 3 कार्याें, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 01 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत से 29 स्कूलों में रनिंग वाटर पेयजल व्यवस्था सहित 2 नल-जल प्रदाय योजनाओं का लोकार्पण भी किया।
इस दौरान जिले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यू डी मिंज, लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार, धरमजयगढ विधायक लालजीत सिंह राठिया, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, जशपुर विधायक विनय भगत, कमिश्नर जे किंडो, पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी, कलेक्टर महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक बालाजी राव सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।